Mohammed Siraj बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का ईनाम

552
Mohammed Siraj became ICC Player of the Month, Latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Mohammed Siraj : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) को अगस्त महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया गया है। सिराज ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की रेस में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जायडन सील्स को पीछे छोड़ा।

Mohammad Siraj: हो गया ऐलान..बुमराह की जगह सिराज होंगे विश्वकप टीम का हिस्सा

Mohammed Siraj को यह अवॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया। इस टेस्ट सीरीज के ओवल टेस्ट में सिराज ने आखिरी पारी में 5 विकेट लेकर भारत को 6 रन की रोमांचक जीत दिलाई थी। इसी जीत के सहारे भारत 2-1 से पिछड़ने के बावजूद सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा।

5 मैचों की इस सीरीज में 23 विकेट लिए

सिराज के लिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बेहद सफल टेस्ट सीरीज रही। उन्होंने इस सीरीज के 5 मैचों में लगातार 5 टेस्ट में खेले और 23 विकेट लेकर सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज बने। इस दौरान उन्होंने 185.3 ओवर डाले। इसी प्रदर्शन का ईनाम अब उन्हें ICC Player Of The Month पुरस्कार के रूप में मिला है।

Asia Cup की टीम से शमी गायब, मचा बवाल, इन खिलाड़ियों को भी जगह नहीं

Asia Cup 2025 : पाकिस्तान ने दी एशिया कप से हटने की धमकी, मैच रेफरी को हटाने पर अड़ी PCB

ओवल टेस्ट में 9 विकेट झटके थे

Mohammed Siraj ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ओवल टेस्ट जीता और सीरीज 2-2 से बराबर की। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

Handball : राजस्थान के दुष्यंत व कार्तिक अंडर-17 भारतीय हैंडबॉल टीम में

कैसा रहा हेनरी और सिल्स का प्रदर्शन

  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0 टेस्ट सीरीज जीत में 16 विकेट झटके। उन्होंने पहले टेस्ट में 6/39 और 3/51 तथा दूसरे में 5/40 और 2/16 के आंकड़े दर्ज किए।
  • वेस्टइंडीज के जायडन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल बाद वनडे सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3 मैचों में 10 विकेट झटके। आखिरी मैच में उन्होंने करियर बेस्ट 6/18 परफॉर्म किया।

Share this…