नई दिल्ली। Mohammed Shami : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अब Mohammed Shami को दोबारा टीम इंडिया में शामिल करने के पक्ष में नहीं है। रिपोर्ट का दावा है कि हाल के दिनों में शमी का घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन औसत रहा है, और 35 वर्ष की उम्र पार करने के बाद उनके लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना अब काफी कम मानी जा रही है।
Prithvi Shaw की बदमिजाजी, मुशीर खान का कॉलर पकड़ा और बैट उठाकर मारने दौड़े; अब होगा तगड़ा एक्शन
चोट और प्रदर्शन बने बड़ी चुनौती
शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। उसके बाद उन्हें चोटों ने परेशान किया, जिससे वे लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि उन्होंने कुछ घरेलू मुकाबले खेले, लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाया।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा—
“इस वक्त Mohammed Shami के लिए टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्किल दिख रहा है। दलीप ट्रॉफी में भी वह खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए, बस एक-दो स्पेल अच्छे रहे। अब उनकी उम्र बढ़ रही है और गति में भी पहले जैसी धार नहीं दिखती।”
अधिकारी ने आगे कहा कि अगर शमी IPL में अपना करियर जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलना होगा।
IPL: अब CSK नहीं बल्कि MI के होंगे धोनी, वायरल फोटो से मचा बवाल
रणजी ट्रॉफी से फिर शुरुआत की योजना
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Mohammed Shami ने बंगाल की रणजी टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई है। बंगाल इस सीजन का पहला मुकाबला 15 अक्टूबर से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा।
टीम के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने बताया—
“करीब एक हफ्ते पहले मेरी शमी से बात हुई थी। उन्होंने रणजी में खेलने की इच्छा जताई है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे उपलब्ध रहेंगे।”
हालांकि, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने अभी तक उनके चयन पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार—
“हम जल्द ही लक्ष्मी रतन शुक्ला के साथ बैठक करेंगे। टीम चयन को लेकर फैसला शायद मंगलवार तक हो जाएगा।”
ICC Women’s WC: भारत को पछाड़कर ये टीम बनी टेबल टॉपर, ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसान
उम्मीदें बरकरार, लेकिन रास्ता कठिन
हालांकि रिपोर्ट में Mohammed Shami की वापसी की संभावना कम दिखाई गई है, लेकिन बंगाल के लिए खेलने की उनकी तैयारी यह साबित करती है कि वे अब भी क्रिकेट से हार मानने को तैयार नहीं हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि आने वाले रणजी सत्र में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। अगर वे वहां प्रभाव छोड़ते हैं, तो शायद भारतीय क्रिकेट में उनके लिए एक नया दरवाजा फिर खुल जाए।