कोलकाता। Mohammed Shami : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। शमी को आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए बंगाल की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आधुनिक क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले शमी चौंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
बंगाल टीम अपना रणजी अभियान 15 अक्टूबर से ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ शुरू करेगी। टीम का लक्ष्य इस बार पिछले कुछ सीजनों के औसत प्रदर्शन को पीछे छोड़कर खिताब पर कब्जा करना होगा।
Shubman Gill ने रोहित-विराट की तारीफ में पढे़ कसीदे, बोले- हमें दोनों की जरूरत है
घरेलू क्रिकेट में वापसी
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा के समय साफ कहा था कि Mohammed Shami ने हाल के दिनों में पर्याप्त घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है, जिससे उनकी वापसी मुश्किल हुई। अब वे रणजी ट्रॉफी के जरिए अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करना चाहते हैं।
IND W vs SA W: आज भारतीय महिलाओं के सामने अफ्रीकी चुनौती, बारिश भी बन सकती हैं बैरन
अभिमन्यु ईश्वरन को फिर से कप्तानी
बंगाल टीम की कमान एक बार फिर अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में सौंपी गई है। ईश्वरन, जो हाल में भारत ए के लिए व्यस्त रहे हैं, अब राज्य टीम की अगुवाई करेंगे। पिछले सीजन में खराब फॉर्म और राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के चलते उन्हें कप्तानी से मुक्त किया गया था। तीन वर्षों से भारतीय टेस्ट टीम के रिजर्व खिलाड़ी रहने के बावजूद उन्होंने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
IND vs WI दूसरा टेस्ट कल से, बुमराह-सुदर्शन बाहर; पडिक्कल की एंट्री, प्लेइंग XI में दिखेंगे कई बदलाव
पोरेल और आकाश दीप से उम्मीदें
Mohammed Shami ने पास किया फिटनेस टेस्ट, होंगे आस्ट्रेलिया रवाना!
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी आकाश दीप और ईशान पोरेल संभालेंगे। इन दोनों से उम्मीद है कि वे रणजी के तेज विकेटों पर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशानी में डालेंगे।
ICC Women’s WC: तीन हार के बाद पाकिस्तान नीचे से टॉपर, अंकतालिका में भारत को भी बड़ा नुकसान
अनुभव और युवा जोश का संतुलन
मध्यक्रम में अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तुप मजूमदार और सुदीप चटर्जी के साथ युवा सुदीप कुमार घरामी बल्लेबाजी की रीढ़ साबित होंगे। इसके अलावा राहुल प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह और विशाल भाटी जैसे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
कोचिंग स्टाफ की बात करें तो लक्ष्मी रतन शुक्ला टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। उनके साथ अरूप भट्टाचार्य और शिब शंकर पॉल सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे, जबकि चरणजीत सिंह मथारू को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है।
Aman Sehrawat पर एक साल का प्रतिबंध, वजन सीमा तोड़ने पर WFI ने की सख्त कार्रवाई
रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सुमंत गुप्ता, सौरभ केआर सिंह, विशाल भाटी, Mohammed Shami, आकाश दीप, सूरज सिंधु जयसवाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, काजी जुनैद सैफी, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता, विकास सिंह।











































































