नई दिल्ली। Mohammed Shami : इस महीने श्रीलंका में शुरू होने वाले एशिया कप क्रिकेट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के पास होगी, जबकि केएल राहुल उपकप्तान की भूमिका में होंगे। विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है लेकिन जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर हैं। इन सबके बीच पिछले कुछ महीनों से भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर रह गए हैं। उनमें से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नहीं चुने जाने पर सोशल मीडिया पर बीसीसीआई पर जमकर निशाना साधा जा रहा है।
Kieron Pollard ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 600 टी20 खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने
सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट फैॅंस और पूर्व क्रिकेटर इस बात को लेकर नाराजगी जता रहे हैं कि शमी (Mohammed Shami) भारतीय स्क्वायड में नहीं है। पूर्व क्रिकेटनर आकाश चोपड़ा और कमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने इस निर्णय की आलोचना की है और इसे टीम के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। जिनमें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान शामिल हैं। ऐसे में चौथे गेंदबाज की कमी कैसे पूरी होगी। इनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर हार्दिक पांड्या को तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अता करनी होगी, जो टीम के हित में नहीं है।
CWG 2022 में इन खेलों में बजा भारत का डंका, अनजान चेहरों ने बटोरी सुर्खियां
सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि शमी (Mohammed Shami) शानदार फॉर्म में रहे हैं। ऐसे में उनकी अनदेखी डेथ ओवर्स में टीम की संभावनाओं को खराब कर सकती है। वैसे भी ऐसा कम ही देखा गया है कि भारत चौथे तेज गेंदबाज के बिना मैदान पर उतरे।
CWG 2022: T20 Final में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने खिलाई कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी
इन्हें भी नहीं मिला मौका
शमी के अलावा और भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले दिनों टीम ंइडिया के लिए जबर्दस्त प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें एशिया कप से बाहर रखा गया है। इन खिलाड़ियों में ईशान किशन, श्रेयस अययर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। इनमें से संजू सैमसन और कुलदीप यादव पिछले लंबे समय से टीम से अंदर-बाहर होते आए हैं। लेकिन एशिया कप से बाहर होने का मतलब है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी इन्हें संभावितों की सूची से बाहर रखा जा सकता है।