Shami की होगी Team India में वापसी, सलेक्टर्स ने मांगी एनसीए से रिपोर्ट

0
138
Mohammed Shami Fitness, IND vs AUS 2nd Test, Team India Selectors
Advertisement

मुंबई। Shami : क्या मोहम्मद शमी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में शामिल होंगे। इसका जवाब जल्दी ही मिलने वाला है। भारतीय सेलेक्टर्स ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के फिजियो नितिन पटेल से Shami की फिटनेस रिपोर्ट मांगी है। शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेल रहे हैं। उनकी फिटनेस पर नजर रखने के लिए बंगाल के मैच के दौरान पटेल टीम के साथ ही हैं। रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा कि शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजना है या नहीं।

U19 Asia Cup 2024 में वैभव सूर्यवंशी का तूफान, भारत ने यूएई को 10 विकेट से धोया

रणजी मैच में भी मौजूद थे सलेक्टर्स

मध्यप्रदेश और बंगाल के खिलाफ रणजी मैच में शमी की फिटनेस देखने के लिए एक चयनकर्ता के साथ नितिन पटेल भी मौजूद थे। उस दौरान ये तय किया गया था कि शमी को थोड़ी और प्रैक्टिस की जरूरत है। इसके लिए उन्हें और घरेलू मैच खेलने की सलाह दी गई। जिसके बाद शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम में शामिल किया गया। बंगाल टीम अब 6 मैच खेल चुकी है और शमी ने इनमें 23.3 ओवर गेंदबाजी की। उनके इस प्रदर्शन से सलेक्टर्स भी संतुष्ट हैं। टूर्नामेंट के दौरान भी Shami की फिटनेस पर नजर रखने के लिए सिलेक्शन कमेटी के मेंबर और फिजियो अवेलेबल थे। फिजियो जल्द ही अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेंगे। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट और सिलेक्शन कमेटी शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने पर फैसला लेगी।

IND vs AUS: जडेजा-अश्विन दोनों पर भारी यह खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट में खेलना तय

एक साल बाद मैदान पर Shami की वापसी

Shami ने करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच से मैदान पर वापसी की। उन्होंने 13 से 16 नवंबर तक मध्य प्रदेश के खिलाफ इंदौर में रणजी मैच खेला। शमी ने मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। जिसकी मदद से बंगाल ने एमपी को उन्हीं के होमग्राउंड पर हराया था।

WTC Final : ICC ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर लगाया जुर्माना, भारत का रास्ता आसान

वनडे वर्ल्ड कप में लगी थी चोट

34 साल के Shami ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को ODI World Cup फाइनल खेला था। इसके बाद उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। इसी साल जनवरी में इंग्लैंड में उन्होंने एंकल की सर्जरी कराई। पिछले कई महीने से शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप में थे। जिसके बाद उन्होंने अक्टूबर में प्रोफेशनल क्रिकेट से वापसी की थी।