Mohammad Nabi: अफगान ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कहेंगे अलविदा

0
287
Mohammad Nabi will retire from ODIs after playing Champions Trophy 2025
Advertisement

काबुल। Mohammad Nabi: क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है। दरअसल, अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अगले साल पाकिस्तान में आयोजन होना है।

IND vs SA: टीम इंडिया को झटका, कप्तान सूर्या चोटिल; आज खेलने पर संशय

चैंपियंस ट्रॉफी होगा नबी का आखिरी वनडे टूर्नामेंट

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने मोहम्मद नबी के रिटायरमेंट की पुष्टि की है। नसीब ने कहा कि ‘हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है।’ उन्होंने कहा कि Mohammad Nabi ने कुछ महीने पहले उनसे कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने वनडे करियर को विराम देना चाहते हैं और बोर्ड उनके फैसले का स्वागत करता है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नबी अपना टी20 करियर जारी रखने की चाहते है और अब तक यही प्लान है। नबी ने साल 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

IND A vs AUS A : 161 रनों पर सिमटा भारत, ध्रुव जुरैल की धमाकेदार पारी

दुनिया के शानदार ऑलराउंडरों में शुमार है नबी

नबी ने अफगानिस्तान के पहले वनडे में प्रतिनिधित्व किया और 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाकर अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 165 वनडे में 27.30 की औसत से 3549 रन बनाए और 171 विकेट भी लिए। शारजाह में चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में Mohammad Nabi ने शानदार 82 रन बनाए और अपनी टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद अल्लाह गजनफर के 6 विकेटों की बदौलत अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को 92 रनों से हराने में कामयाब रही।

WTC Final : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबर हुई तो ये होंगे समीकरण

अफगानिस्तान क्रिकेट में नबी ने निभाई अहम भूमिका

39 साल के मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए 3 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 33 रन बनाए। Mohammad Nabi के नाम 129 टी20 मैचों में 2165 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकल चुके हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 8 विकेट, वनडे में 171 और टी20 क्रिकेट में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जब से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही है तब से ही वह टीम का अहम हिस्सा हैं।