Moeen Ali ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

0
450

नई दिल्ली। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली (Moeen Ali) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 34 वर्षीय और 64 टेस्ट के अनुभवी मोइन अली ने फैसला किया है कि उन्हें अब सबसे लंबा प्रारूप खेलने की भूख नहीं है। हालांकि, इसके पीछे की वजह टी20 विश्व, एशेज सीरीज और कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी है, क्योंकि कोरोना की वजह से क्रिकेटर घर वालों को समय नहीं दे पा रहे हैं।

IPL 2021: आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी हैदराबाद, ये होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

Moeen Ali ने मुख्य कोच और कप्तान को किया था सूचित

Moeen Ali आने वाले महीनों में टी20 विश्व कप और एशेज टीम दोनों के संभावित सदस्य के रूप में घर से दूर एक विस्तारित समय की संभावना से असहज हैं। वह वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में हैं और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के लिए खेल रहे हैं, लेकिन समझा जाता है कि मोइन अली हाल के दिनों में इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को संन्यास के बारे में सूचित किया था।

सुदीरमन कप 2021: भारतीय धुरंधर ढेर, थाईलैंड से हारा भारत

Moeen Ali ने 100 से ज्यादा विकेट चटकाए

Moeen Ali सफेद गेंद वाले क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अपना करियर जारी रखने के इच्छुक हैं और उनसे काउंटी और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखने की भी उम्मीद है। ऐसा लगता नहीं है कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे, लेकिन उस पर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है। मोइन अली का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वे एक ऑलराउंडर के तौर पर जाने गए हैं, जहां वे 100 से ज्यादा विकेट और 2000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

ओस्ट्रावा ओपन: चीन की जोड़ीदार के साथ सानिया ने जीता साल का पहला खिताब

Moeen Ali ने साल 2014 में किया था टेस्ट डेब्यू 

Moeen Ali 2 हजार टेस्ट रन और 100 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं। उनके अलावा इयान बाथम, गैरी सोबर्स और इमरान खान ने ही ये कमाल किया है। इंग्लैंड के केवल 15 गेंदबाजों ने उनसे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। ICC की टेस्ट रैंकिंग में वे तीसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था और आखिरी मैच इसी महीने भारत के खिलाफ खेला था। वे 64 मैचों में 5 शतक और 14 अर्धशतकों के दम पर 2914 रन बना चुके हैं और 195 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here