Mo. Shami ने खुद दिए संकेत, अगले महीने रणजी ट्राफी से करेंगे वापसी!

0
56
Mo. Shami

नई दिल्ली। Mo. Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से शमी मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं। इंजरी के चलते शमी क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि अब जल्द ही उनकी वापसी को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन टीम इंडिया में वापसी करने से पहले शमी दूसरी टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके संकेत उन्होंने खुद ही दिए है। और, यह संकेत उन्होंने सोश्यल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिए है।

AFG vs SA: आखिरी वन डे जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने बचाई लाज, सीरीज अफगानिस्तान के नाम

अगले महीने से कर सकते हैं वापसी

दरअसल टीम इंडिया में वापस आने से पहले Mo. Shami बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेलते हुए दिख सकते हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है, जिसमें बंगाल की टीम पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलेगी। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत से पहले शमी ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों से मुलाकात की, जिसमें चीफ सिलेक्टर भी शामिल रहे।

SL vs NZ: आज आखिरी दिन का रोमांच, जीत के लिए न्यूजीलैंड को चाहिए 68 रन; हाथ में सिर्फ दो विकेट

शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर दिए संकेत

भारतीय गेंदबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए मुलाकात की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘कई सालों के बाद अपने रणजी भाइयों के साथ फिर से मिला। घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंच तक हमारे बीच का रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरा है। Mo. Shami की इस तस्वीर से लगभग साफ हो गया है कि वह टीम इंडिया में वापसी करने से पहले रणजी में पसीना बहाते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले एक इवेंट के दौरान भी शमी ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेलेंगे, हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है।

IND vs BAN : भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को दी 280 रनों से शिकस्त

अब तक ऐसा रहा करियर Mo. Shami का करियर

बता दें कि शमी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 122 पारियों में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट चटका लिए हैं। इसके अलावा वनडे की 100 पारियों में भारतीय पेसर Mo. Shami ने 23.68 की औसत से 195 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 23 पारियों में शमी ने 24 विकेट झटक लिए हैं।