जमैका। Mo. Rizwan पाकिस्तान के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मगर एशिया कप की टी20 टीम में उन्हें ना चुनकर पीसीबी ने साफ कर दिया कि फिलहाल उनके अनुभव की पाकिस्तान को जरूरत नहीं है। इस अनदेखी के बाद मोहम्मद रिजवान ने पहली बार सीपीएल यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग में उतरने का फैसला किया। सीपीएल की टीम सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ उनकी करोड़ों रुपये की डील हुई। मगर सवाल ये कि ये डील मैच जिताने को लेकर थी या मैच हरवाने के लिए। हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीती रात एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ खेले मुकाबले में कुछ ऐसा ही दिखा।
Falcons soar to the top of the table with a 7-wicket win at home! 🇦🇬#CPL25 #ABFvSKNP #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Sky365 pic.twitter.com/t8041LUxwN
— CPL T20 (@CPL) August 24, 2025
रिजवान तो टीम को फंसाकर चल निकले
Mo. Rizwan ने थाम लिया इस टीम का दामन, PCB से ठुकराए जाने के बाद बड़ा फैसला
सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की। लेकिन वो 20 ओवर में 150 रन भी नहीं बना सकी। टीम ने 9 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन बनाए। वैसे ये स्कोर बड़ा हो सकता था, इतना कि शायद 150 रन के पार भी निकल जाती सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम। लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि Mo. Rizwan टीम को फंसाकर आउट हो गए। दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ मुकाबले में 26 गेंदों का सामना किया, मगर उस पर सिर्फ 30 रन ही बना सके। यानी, देखा जाए तो उन्हें स्टार्ट मिला लेकिन उस स्टार्ट को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। नतीजा, ये हुआ कि सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Sourav Ganguly बने इस टीम के हेड कोच, अब कोचिंग के मैदान हाथ आजमाने की तैयारी
पहले मैच में भी रिजवान ने बनाए थे महज 3 रन
सीपीएल 2025 के लिए सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ हुई करोड़ों रुपये की डील के बाद ये मोहम्मद रिजवान का दूसरा मैच था। पहले मैच में भी वो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में उम्मीद थी कि वो दूसरे मैच में कुछ ऐसा परफॉर्म करेंगे, जिसका डबल असर दिखेगा। मतलब, उससे सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को तो जीत मिलेगी ही, साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी एक क्लियर मैसेज जाएगा कि उन्होंने उन्हें ना चुनकर कितनी बड़ी गलती की? लेकिन, जिस Mo. Rizwan को एटम बम की तरह फटना चाहिए था वो बस फुसफुसाकर रह गए।
Asia Cup में बिना टाइटल स्पांसर के खेलेगी टीम इंडिया, Dream11 ने वापिस ली स्पांसरशिप
लीग में रिजवान ने की है करोड़ों की डील
Mo. Rizwan के साथ सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने करोड़ों की डील की है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रुपयों में वो रकम 1.40 करोड़ की हो सकती है। यानी, पाकिस्तानी रुपयों में ये रकम 4.51 करोड़ हो जाती है। गौरतलब है कि सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम साल 2021 में खिताब जीत चुकी है। मगर इस सीजन में उसकी हालत ठीक नहीं हैं। 6 टीमों के पॉइंट्स टेबल में वो चौथे नंबर पर है। ऐसे में जब फजलहक फारूखी का एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में सेलेक्शन हुआ तो सेंट किंट्स ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से करार किया।