मुंबई। BCCI को उसका नया सुप्रीमो मिल गया है। हम बात कर रहे हैं नए बीसीसीआई अध्यक्ष की। रोजर बिन्नी के इस्तीफे के बाद से ये पद खाली चल रहा था और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एक्टिंग प्रेसिडेंट बनाया गया था। इसके बाद से ही नए अध्यक्ष के चेहरे की तलाश शुरू हो गई थी, जो अब पूरी हो गई है। सहमति बन चुकी है और 28 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की एजीएम के बाद नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
SL vs BAN : बांग्लादेश का बड़ा उलटफेर, सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पीटा
जिस नाम पर सहमति बनी है वो हैं मिथुन मन्हास। जी हां मिथुन मन्हास BCCI के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख रविवार दोपहर तक है, जबकि चुनाव 28 सितंबर को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में होंगे। हालंाकि चुनाव सर्वसम्मति से ही होगा।
IND vs PAK : आईसीसी का पाकिस्तान को झटका, सुपर-4 मैच में भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी
नहीं खेले इंटरनेशनल क्रिकेट
Team India: यहां जानिए कौन हैं टी20, वनडे और टेस्ट में इस साल सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी
मथुन मन्हास कभी भी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले। वे BCCI के पहले ऐसे अध्यक्ष होंगे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला। हालांकि, उनके पास 157 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है। वह दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में प्रशासक के तौर पर काम किया है।
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव का करारा जवाब, इस बार नाम तक नहीं लिया; तिलमिला उठा पाकिस्तान
इनके नामों की भी थी चर्चा
अगले BCCI अध्यक्ष के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह के नाम चर्चा में थे। इसके साथ ही कर्नाटक के पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर रघुराम भट्ट और पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे भी दावेदार बताए जा रहे थे। लेकिन इन सबको पीछे छोड़ते हुए मिथुन मन्हास के नाम पर मुहर लगती दिखाई दे रही है।