नई दिल्ली। Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया को 265 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 26 वनडे मैचों में चले आ रहे जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड के सिलसिले पर भी ब्रेक लगा दिया। इस रन चेज में भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ज्यादा योगदान नहीं दे सकीं और मात्र 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, लेकिन इसके बावजूद वनडे के सफल रन चेज में उनका औसत विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भी ज्यादा है।
IPL 2021: MS Dhoni ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को पीछे छोड़ा
कोहली और धोनी से Mithali Raj का औसत ज्यादा
सफल तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हुए Mithali Raj का औसत 106 का है और इस दौरान उन्होंने 68 मैचों की 54 पारियों में 2127 रन बनाए हैं। बात करें धोनी के आंकड़ों की तो उन्होंने 116 मैचों की 75 पारियों में 102.71 की औसत से 2876 रन बनाए हैं। इसके अलावा कोहली ने सफल रन चेज में करीब 96 की औसत के साथ 89 मैचों की 86 पारियों में 5388 रन बनाए हैं।
अंतिम गेंद पर सबसे ज्यादा IPL मैच जीतने का रिकार्ड अब CSK के नाम
गुरुवार से शुरू होगा टेस्ट मैच
भारत ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जो ऐतिहासिक जीत हासिल की, वह भारतीय महिला वनडे टीम के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। इसके अलावा यह किसी भी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ रन चेज है। इस मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में भारत की ये पहली जीत है। वनडे के बाद अब गुरुवार से दोनों टीमों के बीच पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा और उसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। फिलहाल इस सीरीज में 4-2 से मेजबान टीम आगे है, लेकिन टेस्ट मैच में जो टीम बाजी मारेगी, उसे चार प्वॉइंट्स मिलेंगे। यानी भारत के पास जहां बढ़त बनाने का मौका होगा तो मेजबान टीम सीरीज पर अजेय बढ़त लेना चाहेगी।