MI vs SRH: 151 रनों का लक्ष्य लेकिन 137 रनों पर सिमटी हैदराबाद
चेन्नई। MI vs SRH: अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते मुंबई इंडियंस ने IPL 2021 में दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 14वें सीजन के 9वें मैच में हैदराबाद सनराइजर्स को रनों से मात दी। मुंबई के 150 रनों के जवाब में एक समय हैदराबाद जीत की दावेदार लग रही थी। लेकिन पहले राहुल चाहर और स्लाॅग ओवर्स में ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने 13 रनों से हैदराबाद को शिकस्त दे दी। हैदराबाद की पूरी टीम 19.4 ओवर्स में 137 रनों पर ही सिमट गई।
Another tremendous performance from our bowlers, another tremendous victory! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvSRH #IPL2021 pic.twitter.com/nDUIAPWWxs
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021
15वें ओवर तक हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन था। हैदराबाद को जीत के लिए 5 ओवर्स में 47 रन बनाने थे। इसके बाद विजय शंकर और अब्दुल समद ने हैदराबाद के स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा। 18वें ओवर तक हैदराबाद का स्कोर 129 रन हो चुका था और लग रहा था कि हैदराबाद उलटफेर कर सकता है। यहीं से मैच का रूख बदला।
That’s that from Match 9 of #VIVOIPL.
Stupendous bowling performance from @mipaltan as they bowl out #SRH for 137 and win by 13 runs.
Scorecard – https://t.co/9qUSq70YpW #MIvSRH pic.twitter.com/4NOFJqVUqA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2021
हार्दिक पांड्या ने शानदार फील्डिंग का उदाहरण पेश करते हुए अब्दुल समद को 7 रनों के स्कोर पर रन आउट कर दिया। इसके बाद हैदराबाद पर कहर बनकर बरसे ट्रेंट बोल्ट। बोल्ट ने राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को अपनी शानदार याॅर्कर गेंदों पर आउटकर जीत की औपचारिकता को पूरा किया।
MI vs SRH: शानदार शुरुआत के बाद बिखरी हैदराबाद
हैदराबाद को डेविड वाॅर्नर और जाॅनी बेयरस्टो ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर 3 चैके और 4 छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। इसी स्कोर पर क्रुणाल पांड्या के ओवर में बेयरस्टो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट हो गए।
Power-played!
From 5/0 in 2 overs to 57/0 in 6 overs 🙌#MIvSRH #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/zkSxQhXESE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 17, 2021
इसके बाद कप्तान डेविड वाॅर्नर का साथ देने मैदान पर उतरे मनीष पांडे। लेकनि पांडे महज 2 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर किरोन पोलार्ड को कैच थमा बैठे। 90 रनों के स्कोर पर हैदराबाद को कप्तान डेविड वाॅर्नर के रूप में तीसरा और सबसे बड़ा झटका लगा। वाॅर्नर 34 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन रन आउट हो गए।
Asian Wrestling Championship में विनेश फोगाट और अंशु ने जीता गोल्ड
मुंबई के लिए राहुल चाहर की घातक गेंदबाजी
राहुल चाहर ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई की मैच में वापसी करवाई। वाॅर्नर और बेयरस्टो ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण मुंबई को जीत की पटरी से लगभग उतार ही दिया था। लेकिन यहीं पर बेयरस्टो हिट विकेट हुए और मौका मिला राहुल चाहर को। राहुल चाहर ने सबसे पहला शिकार बनाया बेयरस्टो की जगह क्रीज पर आए मनीष पांडे को। पांडे क्रीज पर जम पाते, इससे पहले ही चाहर की फिरकी में फंस गए। चाहर ने महज 2 रनों के स्कोर पर पांडे का पवेलियन लौटाया।
तूच रे Rahul 💙💙💙
Following his twin strike, Chahar is now the joint highest wicket-taker this season 🙌#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvSRH #IPL2021 @rdchahar1 pic.twitter.com/71XbzAKPx0
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021
उनकी जगह मैदान पर आए विराट सिंह। विराट अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन 11 रनों के निजी स्कोर पर ही चाहर ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाकर हैदराबाद को चैथा झटका दिया। राहुल चाहर ने अपना तीसरा शिकार बनाया अभिषेक शर्मा को। अभिशेष को महज 2 रनों के स्कोर पर चाहर ने आउट कर हैदराबाद को पांचवा झटका दिया।
Chahar ka प्रहार 👊#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvSRH #IPL2021 @rdchahar1 pic.twitter.com/uUj1eQiWBU
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021
MI vs SRH: हैदराबाद को मुंबई ने दिया 151 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार गेंदबाजी के बूते मुंबइ इंडियंस की पारी को 150 रनों पर ही रोक दिया। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी काॅक ने 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। लेकिन इसके बाद सनराइजर्स के गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों पर जो शिकंजा कसा, तो मुंबई उससे उबर ही नहीं पाया। मुंबई की पारी निर्धारित 20 ओवर्स में महज 150 रनों पर ही सीमित हो गई।
Polly 💥 —->—- 105 M
WHAT. A. HIT. 💪 #OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvSRH #IPL2021 @KieronPollard55 pic.twitter.com/gXwoQ30si2
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021
MI vs SRH मुकाबले में मुंबई के लिए सर्वाधिक 40 रनों की पारी क्विंटन डीकाॅक ने खेली। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए। लेकिन सबसे ज्यादा निराश किया ईशान किशन ने। ईशान किशन 21 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बना पाए और मुजीबउर रहमान का शिकार बन गए। ईशान की इस धीमी पारी का ही नतीजा था कि मुंबई की रन गति बिगड़ गई। इसके बाद मुंबई को हार्दिक पांड्या से उम्मीद थी लेकिन हार्दिक भी महज 7 रन बनाकर ही आउट हो गए।
BCCI के घरेलू कैलेंडर का ऐलान, सितंबर में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट
MI vs SRH मुकाबले के आखिरी ओवर्स में किरोन पोलार्ड ने जरूर 22 गेंदों पर 35 रनों की तेज पारी खेली। जिससे मुंबई 150 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सका। हैदराबाद के लिए मुजीब उर रहमान और विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिए।
We have seen this shot before from QDK! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvSRH #IPL2021 @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/Z05MUYGWDX
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021
विजय शंकर ने शुरुआती दो झटके दिए
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 25 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए। विजय शंकर ने उन्हें विराट सिंह के हाथों कैच कराया। उन्होंने डिकॉक के साथ 55 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। वहीं, सूर्यकुमार यादव 6 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हुए। विजय ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया।
IPL2021: दिल्ली और पंजाब के बीच भिड़ंत कल
MI vs SRH: हैदराबाद की टीम में 4 बड़े बदलाव
मुंबई की टीम में एक बदलाव किया गया। प्लेइंग-11 में मार्को जेंसन की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया। वहीं, हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम में 4 बदलाव किए हैं। ऋद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, शहबाज नदीम और टी नटराजन को बाहर किया गया। उनकी जगह विराट सिंह, मुजीब-उर-रहमान, अभिषेक शर्मा और खलील अहमद को शामिल किया गया।
IPL 2021: SRH और MI में कांटे की टक्कर, जानिए कौन है हावी
मुंबई इंडियंस (MI) की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
T20 World Cup: इन 9 शहरों में होंगे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मनीष पांडे, विराट सिंह, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद।