MI vs KKR LIVE: आंद्रे रसैल ने झटके 5 विकेट
चेन्नई। MI vs KKR LIVE: IPL 2021 सीजन का 5वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। कोलकाता टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने कोलकाता को 153 रन का टारगेट दिया। सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल पर ताबड़तोड़ 56 रन की पारी खेली। मुंबई टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी और आखिरी 37 रन बनाने में 7 विकेट गंवाते छोटे स्कोर पर सिमट गई।
A Dre Russ show here in Chennai 💪💪
A 5-wkt haul for @Russell12A against the #MumbaiIndians
Scorecard – https://t.co/CIOV3NuFXY #KKRvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/cO7uBQ6z7z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2021
सूर्यकुमार के बाद ईशान भी आउट
सूर्यकुमार ने 99 मीटर का छक्का लगाकर 33 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह उनके IPL करियर का 12वां अर्धशतक रहा। वे 36 बॉल पर 56 रन बनाकर शाकिब की बॉल पर कैच आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके जड़े। मुंबई टीम 2 रन जोड़ सकी थी कि 88 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। पैट कमिंस ने ईशान किशन (1 रन) को कैच आउट कराया।
That’s the end of our batting innings! 🏏
A solid 76-run partnership between RO & SKY takes us to 152 after 2⃣0⃣ overs 💙
Time for a big performance with the ball! 💪#OneFamily #MumbaiIndians #MI #KKRvMI #IPL2021 pic.twitter.com/u3Gs2VCLcZ
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 13, 2021
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 10 रन पर पहला विकेट गंवाया। सीजन का पहला मैच खेल रहे ओपनर क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें कैच आउट कराया।
IPL 2021: RCB और SRH के बीच टक्कर कल, लगातार दूसरा मैच जीतने उतरेगी RCB
कोलकाता और मुंबई में 4-4 विदेशी प्लेयर्स
कोलकाता की प्लेइंग-11 में कप्तान मोर्गन के अलावा विदेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस शामिल हैं। वहीं, मुंबई में क्रिस लिन की जगह क्विंटन डिकॉक की वापसी हुई है। इसके अलावा कीरोन पोलार्ड, मार्को जेंसन और ट्रेंट बोल्ट विदेशी प्लेयर्स हैं।
ICC: भुवनेश्वर कुमार चुने गए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’
MI vs KKR LIVE: दोनों टीमें
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मार्को जेंसन, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता: ओएन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।