Men’s Test Player Rankings : Ravichandran Ashwin दूसरे स्थान पर कायम

0
426
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी ने गेंदबाजी विभाग की रैंकिंग जारी कर दी है। इस Men’s Test Player Rankings में भारतीय गेंदबाजों में टॉप-10 में जलवा बरकरार रखा है। भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईसीसी की लेटेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं। उनके फिलहाल 839 रेटिंग प्वाइंट है। अश्विन के बाद फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ही  ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जो आईसीसी की ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में बने हुए हैं। बुमराह 763 रेटिंग प्वाइंट के साथ 10वें नंबर पर कायम हैं। अश्विन से ऊपर अब केवल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ही हैं। कमिंस 898 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने भी अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है।

ICC T20 Rankings में श्रेयस अय्यर को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप 20 में बनाई जगह 

कगिसो रबाडा ने लगाई तीन स्थानों की छलांग

Men’s Test Player Rankings में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को जबर्दस्त फायदा हुआ है। उन्होंने तीन स्थानों की शानदार छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। रबाडा के इस समय 835 रेटिंग प्वाइंट हैं। उन्होंन हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने एक पारी में पांच विकेट झटके थे। वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइ​ल जेमीसन और टिम साउदी क्रमश: एक और दो पायदान नीचे गिरकर पांचवें और छठे नंबर पर लुढ़क गए हैं।

Russia Ukraine War : रूस के खिलाफ उतरी यूक्रेन की स्वितोलिना, पोटापोवा को दी मात

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी अश्विन दूसरे स्थान पर कायम 

अश्विन ने गेंदबाजी रैंकिंग के अलावा ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी अपना स्थान कायम रखा है। अश्विन 330 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं जबकि जडेजा भी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं और उनके अश्विन से चार रेटिंग प्वाइंट कम हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनने से अब महज पांच कदम दूर हैं। अश्विन के पास भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here