Mathura Das Mathur Award समारोह आज, रवि विश्नोई और अमन सिंह होंगे सम्मानित

0
1400
Mathura Das Mathur Award ceremony today, Ravi Bishnoi and Aman Singh will be honored latest sports news

जयपुर। राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट अवॉर्ड Mathura Das Mathur Award आज प्रदान किए जाएंगे। वर्ष 2020-21 के लिए सीनियर वर्ग में इस बार रवि विश्नोई एवं जूनियर वर्ग में अमन सिंह शेखावत को विजेता घोषित किया गया है। होल्टन हिल्टन में आज आयोजित किए जा रहे समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अवार्ड की पूर्व रणजी खिलाड़ी वेद आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति में पूर्व रणजी कप्तान संजय व्यास, शरद जोशी, विलास जोशी, विजेंद्र यादव, रोहित झालानी और गौरव शर्मा शामिल रहे।

Tokyo Paralympics का समापन, भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन

मथुरा दास माथुर के पुत्र और अवॉर्ड फंक्शन के आयोजक राजस्थान ब्लूज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनोद माथुर ने बताया कि सीनियर वर्ग में इस साल वनडे और टी20 में प्रदर्शन के आधार पर रवि विश्नोई का चयन किया गया है। वहीं जूनियर वर्ग में कोरोना के कारण कोई भी नेशनल चैंपियनशिप बीसीसीआई की तरफ से आयोजित ही नहीं की जा सकी थी। यही कारण रहा कि राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड में किए गए प्रदर्शन के आधार पर अमन सिंह का चयन किया गया।

Ind vs Eng: हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित, टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेट

28वां Mathura Das Mathur Award समारोह

गौरतलब है कि लगातार 28वें साल पुरस्कारों का वितरण मथुरादास माथुर के जन्म दिवस पर 6 सितंबर को किया जा रहा है। अवॉर्ड के तहत सीनियर वर्ग के विजेता को 15 हजार रूपए तथा जूनियर-सब जूनियर वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को साढ़े सात-साढ़े सात हजार रूपए की नकद राशि, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन तीन श्रेणियों के अतिरिक्त नेशनल टीम में प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाता है।

स्कोरर ओ पी शर्मा भी होंगे सम्मानित

Mathura Das Mathur Award में इस वर्ष राजस्थान के वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय स्कोरर एवं स्टेटिक्स ओ पी शर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा। शर्मा गत 25 वर्षों से आरसीए में बतौर स्कोरर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त बीसीसीआई के पैनल में भी शामिल हैं।

Ind vs Eng: K L Rahul पर ठोका जुर्माना, कटी 15% मैच फीस, जानिए वजह

डिसएबल क्रिकेट के दो खिलाड़ियों का भी सम्मान

Mathura Das Mathur Award अवॉर्ड समारोह में इस बार डिसएबल क्रिकेट के भी दो खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। डिसएबल क्रिकेट में इस बार राजस्थान चैंपियन बना था। राजस्थान ने फाइनल मुकाबले में यूपी को हराकर ट्रॉफी जीती थी। इस टीम के दो खिलाड़ी टोंक जिले के रोहन रघुवंशी और महावीर शर्मा का बांग्लादेश जाने वाली टीम इंडिया में चयन किया गया है। ऐसे में रोहन और महावीर को विशेष रूप से समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

Ind vs Eng Live: इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का टारगेट

सीनियर कैटेगरी –

रवि विश्नोई
-जोधपुर, दाएं हाथ के लेग स्पिनर
मुश्ताक अली ट्रॉफीः 7 मैच, 4 पारी, 22 रन, 15 अधिकतम
गेंदबाजीः 7 मैच, 7 पारी, 28 ओवर, 161 रन, 11 विकेट
विजय हजारेः 5 मैच, 4 पारी, 26 रन, अधिकतम 18
गेंदबाजीः 5 मैच, 5 पारी, 48 ओवर, 266 रन, 8 विकेट

जूनियर कैटेगरी –

अमन सिंह शेखावत
टोंक, विकेटकीपर, दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज
डूंगरपुर शील्ड (अंडर-19)ः 6 मैच, 6 पारी, 3 नॉट आउट, 543 रन, अधिकतम 220, 3 शतक, 1 अर्द्धशतक
विकेटकीपिंगः 6 कैच, 3 स्टंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here