Martin Guptill का क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, न्यूजीलैंड के टॉप टी-20 स्कोरर

0
174
Martin Guptill
Advertisement

नई दिल्ली। J : न्यूजीलैंड के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले बैटर हैं। गप्टिल ने 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा गप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में कीवियों के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। Martin Guptill अभी सुपर स्मैश टूर्नामेंट में ऑकलैंड एसेस की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 14 साल तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान था।

न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना पूरा

गप्टिल ने कहा, बचपन से ही न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरा सपना था। मैं अपने देश के लिए 367 मैच खेलकर भाग्यशाली महसूस करता हूं। मैं अपने सभी टीम-साथियों और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से मार्क ओश्डोनेल को, जिन्होंने अंडर-19 स्टेज पर मुझे ट्रेनिंग दी थी।

Jasprit Bumrah प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में शामिल, महिला क्रिकेट में मंधाना लिस्ट में

Martin Guptill ने खेले 367 मैच

14 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला 38 वर्षीय गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 14 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। 2009 से 2022 तक मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने न्यूजीलैंड के लिए 367 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 23 शतक भी लगाए। गप्टिल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। ​​गप्टिल ने 122 टी-20 में 3531 रन बनाए। वनडे में मार्टिन ने 198 मैचों में 7346 रन बनाए हैं। वह वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे रॉस टेलर और स्टीफन फ्लेमिंग हैं।

WPL 2025 : लखनऊ और बड़ौदा में होंगे मैच, 5 टीमों के बीच होंगे 23 मुकाबले

डेब्यू वनडे में शतक लगाने वाले पहले कीवी बैटर

2009 में डेब्यू करने वाले Martin Guptill अपने पहले वनडे में शतक लगाने वाले पहले कीवी बैटर बने थे। उन्होंने ईडन पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ 135 बॉल पर 122 रन की पारी खेली थी। वनडे वर्ल्ड कप में गप्टिल के नाम एक मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 163 गेंदों पर 24 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 237 रन बनाए। यह वनडे क्रिकेट में किसी कीवी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाेच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।

Champions Trophy : शमी-हार्दिक की होगी टीम में वापसी, संजू सैमसन पर संशय

47 टेस्ट मैचों में भी अच्छा रिकॉर्ड

Martin Guptill ने न्यूजीलैंड के लिए 47 टेस्ट खेले और 2586 रन बनाए। जिसमें 17 अर्धशतक और तीन शतक बनाए। उन्होंने 2010 में सेडॉन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ 189 रन, 2011 में बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान में जिम्बाब्वे के खिलाफ 109 रन और 2015 में डुनेडिन में श्रीलंका के खिलाफ 156 रन की पारी खेली।