Manan Sharma ने किया संन्यास का ऐलान, अमेरिका में खेलेंगे क्रिकेट

0
1092

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और शिखर धवन के साथ दिल्ली की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनन शर्मा (Manan Sharma) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अजय शर्मा के बेटे मनन अब अमेरिका के कैलिफोर्निया जाएंगे। आशा की जा रही है कि ये खिलाड़ी भी अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकता है। ऐसा ही कुछ 2012 की अंडर19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने किया था, जो अमेरिका में क्रिकेट खेलने लगे हैं।

Tokyo Paralympics 2020 में 25 अगस्त से जौहर दिखाएंगे भारतीय खिलाड़ी, ऐसा है शेड्यूल 

अंडर-19 टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं Manan Sharma

Manan Sharma 2010 की अंडर-19 टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिसमें केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इन सभी खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का अवसर मिला, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज और स्पिनर मनन शर्मा को कभी टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई। ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो या फिर वे भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक औसत दर्जे के खिलाड़ी रहे हों, क्योंकि आंकड़े भी गवाह हैं कि वे दमदार क्रिकेटर हैं।

Tokyo Paralympics: पिता के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं Devendra

35 प्रथम श्रेणी मैचों में 1208 रन बना चुके हैं मनन 

Manan Sharma ने 35 प्रथम श्रेणी मैचों में एक शतक और आठ अर्धशतक के सहारे 1208 रन बनाए हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि उन्होंने 113 विकेट भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लिए हैं। इसके अलावा 59 लिस्ट ए (वनडे) मैचों में उन्होंने 560 रन बनाए और 78 विकेट भी चटकाए हैं। 26 टी-20 मैचों में उनके नाम 131 रन और 32 विकेट हैं। दिल्ली के लिए मनन ने आखिरी मैच लिस्ट ए क्रिकेट में अक्टूबर 2019 में खेला था। दो साल से उनको भारत की घरेलू क्रिकेट में भी अवसर नहीं मिल पाया है।

Football : Lionel Messi के आंसू की कीमत करोड़ों में, जानिए कैसे 

ये है BCCI के नियम 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नियम बनाए हुए हैं कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी तब तक किसी विदेशी लीग या फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नहीं खेल सकता, जब तक कि वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले लेता। ऐसा ही कुछ युवराज सिंह के साथ हुआ था, जिनको टी10 लीग में खेलने की वजह से संन्यास लेना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here