30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच खेला जाएगा LPL का दूसरा एडिशन

0
834
Advertisement

नई दिल्ली। भारत में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL2021 के सीजन को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच शुरू किया गया था। 29 मैच खेले जाने के बाद टीम बायो बबल में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के टी20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। 30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच इसका आयोजन किया जाएगा।

Champions League : चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के बीच होगा फाइनल

श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर दी जानकारी 

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से लंका प्रीमियर लीग (LPL) के आयोजन को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया, “इस साल के एडिशन के लिए हमने उपयुक्त समय चुन लिया है। अब हम टूर्नामेंट से जुड़ी बाकी जरूरी चीजों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।” टूर्नामेंट के दूसरे एडिशन के आयोजन की घोषणा श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर दी गई है।

Tokyo Olympics से पहले टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं एथलीट नीरज

पहले एडिशन में पांच टीमों ने लिया था भाग 

पिछले साल यानी LPL 2020 में इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन का सफल आयोजन किया गया था। श्रीलंका के सबसे बड़े टी-20 लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। इसे हंबनटोटा में कोरोना महामारी के बीच सफलतापूर्वक आयोजित कराया गया था। पहला सीजन सुरक्षित बायो बबल के माहौल में कराया गया था। श्रीलंका के स्वास्थ मंत्रालय की निगरानी में टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर कराया गया था।

Cricket: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का CORONA से निधन

जाफना स्टैलियंस ने जीती थी LPL ट्रॉफी

पिछले साल 26 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच लंका प्रीमियर लीग (LPL)के पहले एडिशन का आयोजन किया गया था। जाफना स्टैलियंस ने फाइनल मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स को 53 रनों से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here