LPL 2023: सुरेश रैना पर लगेगी बड़ी बोली, बाबर आजम के साथ खेलेंगे या खिलाफ?

0
267
LPL 2023 suresh raina listed for auction, may play with babar azam for Colombo strikers
Advertisement

कोलंबो। LPL 2023 के ऑक्शन में जब टीमों के बीच सुरेश रैना को खरीदने की होड़ मचेगी, तो गर्मी का बढऩा लाजमी है। दरअसल, सुरेश रैना ने भी एलपीएल 2023 के ऑक्शन लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा दिया है। लंका प्रीमियर लीग के लिए कई खिलाडिय़ों को टीमों ने पहले से ही साइन कर लिया है। मतलब वो ऑक्शन में नहीं उतरेंगे। उन्हीं में एक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी हैं। अब सुरेश रैना बाबर आजम के साथ खेलेंगे या खिलाफ, इसका पता तो ऑक्शन के बाद ही चलेगा।

WFI विवाद निपटाने की तैयारी, चुनाव 4 जुलाई को संभव; निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

कल होगा ऑक्शन, लिस्ट हुई जारी

बता दें कि LPL 2023 का ऑक्शन 14 जून को होना है, वहीं इस टूर्नामेंट की शुरूआत 31 जुलाई से होगी, जिसमें कुल 5 टीमों के बीच मुकाबला होगा। श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार को ऑक्शन में हिस्सा ले रहे सभी इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटरों के नामों की लिस्ट जारी की। सुरेश रैना का आईपीएल करियर शानदार रहा है, जहां उन्होंने गुजरात जायंट्स और खासकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ना सिर्फ ढेर सारे रन बनाए बल्कि कई कीर्तिमान भी स्थापित किए है।

Team India को एक महीने का ब्रेक, लेकिन फैंस ना हो निराश; जारी रहेगा क्रिकेट का रोमांच

आईपीएल में शानदार रहा है रैना का रिकॉर्ड

रैना की गिनती आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है और इसकी गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल के 205 मैचों में 5500 रन ठोके हैं, जिसमें एक शतक दर्ज है। अभी इसी प्रदर्शन को वो LPL 2023 में बरकरार रखना चाहेंगे। बता दें कि बीसीसीआई नियमों के मुताबिक एक खिलाड़ी जब सभी तरह की प्रतिस्पर्धी घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देता है तो वो दूसरे देश की लीग में खेल सकता है। रैना ने भी इसी तर्ज पर लंका प्रीमियर लीग का रुख किया है।

IND vs WI: टी20 से बाहर रोहित शर्मा को टेस्ट में भी लगेगा झटका, युवा धुरंधर संभालेगा ओपनिंग की कमान!

बाबर आजम के साथ खेलेंगे या खिलाफ?

लंका प्रीमियर लीग में रैना को हर देश के खिलाडिय़ों के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटरों का भी सामना करना होगा। बाबर आजम LPL 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा होंगे, जिन्हें पहले से ही कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम ने खुद से जोड़ लिया है। अब रैना को अगर कोलंबो स्ट्राइकर्स ने खरीदा तो वो बाबर आजम के साथ खेल सकते हैं। ऐसा नहीं होने पर उन्हें उनके खिलाफ उतरना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here