मुंबई। Lionel Messi: कई दिनों की बेसब्री, उत्सकुता, अटकलें और अफवाहों के बाद आखिरकार वो मुहर लग गई है, जिसका भारतीय फुटबॉल फैंस को इंतजार था। फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाडिय़ों में से एक और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी भारत दौरे पर आ रहे हैं। पिछले कई हफ्तों से इसको लेकर बातें की जा रही थी लेकिन अब मेसी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस दौरे का ऐलान कर भारतीय फैंस को चैन की सांस लेने का मौका दिया है और साथ ही उनकी धडक़नें भी बढ़ाई हैं।
#messi is coming to India! Are you ready #India? pic.twitter.com/YdCAN3ZE6P
— (Fan) Leo Messi (@imessi) October 2, 2025
मेसी ने सोश्यल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर किया ऐलान
FIFA World Cup Qualifier: Lionel Messi ने रचा इतिहास, पेले के गोल रिकॉर्ड को तोड़ा
गुरुवार को जहां पूरे भारत में दशहरा का उत्सव मनाया जा रहा था, उसी दिन Lionel Messi ने भारतीय फुटबॉल फैंस को सबसे बड़ी खबर दी। मेसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपने ‘गोट इंडिया टूर’ का ऐलान किया। मेसी ने इसके साथ ही भारत दौरे पर आने के लिए अपनी खुशी और उत्सुकता का इजहार भी किया और बताया कि 3 दिन के अपने दौरे पर वो कब किस शहर में रहेंगे और किन इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बनाने वाले स्टार कप्तान मेसी ने लिखा, ‘इस दिसंबर में भारत जैसे खूबसूरत देश में आने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और शायद एक और शहर में कॉन्सर्ट, यूथ फुटबॉल क्लीनिक, पैडल कप और चैरिटी कार्यक्रमों में हिस्सा लेना खुशी की बात होगी।’
ICC Women’s WC: पाकिस्तान को हरा बांग्लादेश ने हिलाई अंकतालिका, भारत को नुकसान
3 दिन और 3 शहरों में होगा गोट टूर
मेसी ने कहा कि 14 साल बाद फिर भारत लौटना उनके लिए सम्मान की बात है। स्टार फुटबॉलर ने कहा, ‘यह यात्रा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। भारत एक बहुत ही खास देश है और 14 साल पहले मैंने जो समय यहां बिताया था, उसकी अच्छी यादें मेरे साथ है। यहां फैंस शानदार थे।’ इसके साथ ही Lionel Messi ने लिखा कि ‘भारत के खास लोगों और सेलिब्रिटीज से मिलना और बातें करना भी मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’ मेसी इससे पहले 2011 में भारत दौरे पर आए थे। इस बार वो 13 दिसंबर को कोलकाता (सॉल्ट लेक स्टेडियम), 14 दिसंबर को मुंबई (वानखेडे स्टेडियम) और फिर 15 दिसंबर को नई दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम) में होंगे। दिल्ली में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हो सकती है।