Liam Plunkett ने छोड़ा इंग्लैंड, अब भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे क्रिकेट

0
1786

नई दिल्ली। इंग्लैंड के फास्ट बॉलर लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने अपना देश छोड़ने का निर्णय किया है। प्लंकेट साल 2019 का विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इंग्लैंड का यह खिलाड़ी अब मेजर क्रिकेट लीग (Major Cricket League) के लिए अमेरिका का रूख करेगा।

Ind vs Eng : चौथे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

2019 विश्वकप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे Liam Plunkett

प्लंकेट Major Cricket League में भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलते दिखाई देंगे। इस लीग में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद भी खेलते नजर आएंगे। Liam Plunkett की पत्नी इमेलेहा भी अमेरिकी है। प्लंकेट 2018 में यॉर्कशर से सरे चल गए थे और वह इस टीम के साथ करीब तीन साल तक रहे थे। प्लंकेट ने इंग्लैंड के लिए 89 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से आखिरी मैच 2019 विश्वकप का फाइनल था। जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सहित तीन विकेट चटकाए थे।

World Wrestling Championship: विनेश ने भी दिया वॉकओवर, भारत के नामी पहलवान नदारद

डेरेक प्रिंगल का तोड़ा था रिकॉर्ड

Liam Plunkett  ने विश्वकप में 7 मैच खेले और सभी में इंग्लैंड विजेता रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में 11 विकेट अपने नाम किए थे। लियाम प्लंकेट विश्वकप फाइनल में तीन विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज है। प्लंकेट की उम्र उस समय 34 साल की थी और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज डेरेक प्रिंगल के रिकॉर्ड को तोड़ा था। प्रिंगल ने 1992 विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट झटके थे। प्लंकेट 34 साल 99 दिन के थे, जबकि प्रिंगल ने 33 की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

क्या Tokyo Paralympics में टूटेगा 53 साल के पदकों का आंकड़ा !!

Liam Plunkett ने सरे के सभी लोगों का किया शुक्रिया 

प्लंकेट ने कहा कि सरे के हर एक व्यक्ति का शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने पिछले तीन साल में मेरा सपोर्ट किया। मैंने इंग्लैंड के साथ शानदार करियर का आनंद लिया और अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनों में खेल को बढ़ावा देने में मदद करने के काबिल होने पर खुशी हो रही है। प्लंकेट को USA टीम का प्रतिनिधित्व करने के योग्य बनने से पहले तीन साल की रेजिडेंसी अवधि पूरी करनी होगी। प्लंकेट ने अपना टेस्ट डेब्यू 2005 में किया था। प्लंकेट को वनडे स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here