‘The Hundred’ लीग में हड़कंप, Liam Livingstone ने ठोके 10 छक्के

0
788

नई दिल्ली।  The Hundred 2021 लीग में  बर्मिंघम फोनिक्स टीम के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone ) ने तूफानी पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया है। अंकतालिका में 12 अंकों के साथ पहले स्थान रहने के कारण बर्मिंघम की टीम को फाइनल में पहुंचने का अवसर मिला है। अपने आखिरी लीग मैच में बर्मिंघम की ओर से Liam Livingstone ने 10 छक्कों के साथ शानदार पारी खेली और टीम को खिताबी दौड़ में शामिल करा दिया। लिविंगस्टोन ने इस मैच में द हंड्रेड लीग का सबसे तेज अर्धशतक भी पूरा किया।

Ind vs Eng : तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मार्क वुड, जानिए वजह

नोर्दन सुपरचार्जर्स ने बनाए 143 रन 

The Hundred का 31वां मैच नोर्दन सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच लीड्स में खेला गया। इस मैच में डेविड विली की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए, जिसमें सबसे बड़ी पारी टोम कोहलेर कैडमोर ने खेली। कैडमोर ने 44 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। वहीं क्रिसलिन ने 34 रन की पारी खेली।11 रन जोन सिम्पसन ने भी बनाए। इस मैच में बर्मिंघम के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि 2-2 विकेट एडम मिल्ने और बेनी होवेल को मिले।

सड़क दुर्घटना ने बदली जिंदगी, अब Tokyo Paralympics में निशाना लगाएंगे विवेक

Liam Livingstone ने 40 गेंदों में ठोके 92 रन

The Hundred के इस मैच में 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 6 रन पर ही गिर गया था, लेकिन इसके बाद फिन एलेन और लिविंगस्टोन के बीच 106 रन की साझेदारी हुई, जिसने जीत की नींव रखी। इसके बाद फिन एलेन 26 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान लियाम लिविंगस्टोन एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी। महज 40 गेंदों में 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से उन्होंने नाबाद 92 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

Junior World Wrestling Championship: रविंदर लगाएंगे गोल्ड के लिए दांव

लिविंगस्टोन जड़ा तेज अर्धशतक 

इसी जीत के साथ बर्मिंघम फोनिक्स टीम The Hundred लीग के इस सत्र के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। बर्मिंघम ने 8 में से 6 मैच जीते हैं। इतना ही नहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जो कि द हंड्रेड लीग का सबसे तेज अर्धशतक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here