दोहा। LLC 2023: गौतम गंभीर की तूफानी पारी पर मिस्बाह उल हक की पारी भारी पड़ी। इसी के साथ बीती रात हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स के पहले ही मुकाबले में इंडिया महाराजा को हार का भी सामना करना पड़ा। शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली एशिया लॉयंस ने इंडिया को 9 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया ने मिस्बाह उल हक की तूफानी पारी के दम पर 6 विकेट पर 165 रन बनाए। मिस्बाह ने 50 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 73 रन ठोके।
Asia Lions claimed the victory today against the India Maharajas in an epic clash of the season opener!
The winners tallied 165 runs for the opponents to chase, with 15 sixes, 22 fours and 8 wickets overall.#LegendsLeagueCricket #LLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain pic.twitter.com/CnTAozVI1p
— Legends League Cricket (@llct20) March 10, 2023
एशिया लॉयंस के लिए उपुल थरंगा ने भी किया कमाल
मिस्बाह के अलावा उपुल थरंगा ने 39 गेंदों में 40 रन ठोके। भारत के स्टुअर्ट बिन्नी और परविन्दर अवाना को 2-2 सफलता मिली। LLC 2023 के पहले मुकाबले में एशिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की शुरुआत बेहद खराब रही। पहला विकेट पारी की चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा के रूप में गिर गया। इंडिया ने तब तक खाता भी नहीं खोला था।
After a tough defeat in a nail-biting contest, India Maharajas will be back on the winning ways!
The maharajas scored 156 runs but came short, with 4 sixes, 14 fours and 6 wickets overall.#LegendsLeagueCricket #LLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain pic.twitter.com/auUrAu2vMU
— Legends League Cricket (@llct20) March 10, 2023
गंभीर और विजय के बीच पार्टनरशिप
खराब शुरुआत के बाद गंभीर ने मुरली विजय के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई, मगर 25 रन पर विजय आउट हो गए और फिर अगले ओवर में सुरेश रैना भी 3 रन पर आउट हो गए। LLC 2023 के इस मुकाबले में गंभीर को मोहम्मद कैफ का साथ मिला और इंडिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा। गंभीर जब तक क्रीज पर मौजूद थे, इंडिया की जीत नजर आ रही थी। लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर गंभीर आउट हो गए।
Legends League Cricket आज से, जानिए शेड्यूल और टीमों का फुल स्कवॉड
गंभीर के आउट होने के बाद लडख़ड़ाई पारी
गंभीर ने 39 गेंदों में 54 रन ठोके। गंभीर के आउट होने के बाद इंडिया की पारी लडख़ड़ा गई और देखते ही देखते 19 ओवर में 150 रन पर युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, बिन्नी और इरफान पठान आउट हो गए। हरभजन सिंह 5 और अवाना 1 रन पर नाबाद रहे। सोहेल तनवीर ने 27 रन पर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अंत में LLC 2023 के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा को हार का सामना करना पड़ा।