कतर। LLC 2023 अपने अंत की ओर बढ़ गया है और शनिवार को इंडियन महाराजा और एशिया लायंस के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। मैच एशियन टॉउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एशिया लायंस की कप्तानी शाहिद अफरीदी कर रहे हैं वहीं इंडियन महाराजा की कमान गौतम गंभीर के हाथों में है। दोनों के बीच अब तक इस टूर्नामेंट में दो मैच हो चुके हैं। जिसमें से पहला मैच एशिया लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता था। वहीं दूसरा मैच इंडियन महाराजा ने 10 विकेट से जीत लिया था।
All England Badminton: बड़े नामों ने किया निराश, अब ट्रीशा-गायत्री आखिरी आस
फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स की टीम
इससे पहले वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब एशिया लायंस और इंडिया महाराजा की टीम LLC 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेगी। जीतने वाली टीम 20 मार्च को खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स का सामना करेगी। दोहा में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला और जैक्स कालिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 150 रन बनाए। 151 रन के जवाब में एशिया लायंस की टीम सिर्फ 130 रन बना सकी। इस तरह वर्ल्ड जायंट्स ने 20 रन से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
IND vs AUS: आज से वनडे की जंग, ओपनिंग से लेकर गेंदबाजी में होंगे बदलाव
जैक्स कालिस और अमला ने मिलकर पारी संभाली
एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वर्ल्ड जायंट्स की ओर से हाशिम अमला और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की। LLC 2023 के मुकाबले में गेल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वाटसन भी 11 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। जैक्स कालिस ने अमला के साथ मिलकर पारी संभाली और टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। इन दोनों दिग्गजों की शानदार पारियों की बदौलत वर्ल्ड जायंट्स ने 150 रन बनाए।
WPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, फेंकी महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद
LLC 2023 के नॉकआउट मुकाबले में दोनों टीमों के स्कवॉड
भारतीय महाराजा: गौतम गंभीर, सुरेश रैना, मुरली विजय, मोहम्मद कैफ, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, मनविंदर बिसला, एस श्रीसंत, अशोक डिंडा, परविंदर अवाना, प्रवीण तांबे, हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार।
एशिया लायंस: शाहिद अफरीदी (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, असगर अफगान, मिस्बाह-उल-हक, राजिन सालेह, अब्दुल रज्जाक, पारस खडक़ा, थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, दिलहारा फर्नांडो, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज , सोहेल तनवीर, मोहम्मद आमिर