दोहा। Legends League Cricket 2023 कतर की राजधानी दोहा में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग क्रिक्रेट के ग्लोबल टूर्नामेंट की आज से शुरुआत होने वाली है। इस सीजन का पहला मैच 10 मार्च को दोहा के एशियन टॉउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में इंडिया महाराजा के सामने एशिया लायन की टीम होगी। दोनों टीमों की बीच यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
Legends have assembled! The greatest names of the game are rolling in for the #LLCMasters season 2.
Are you ready to witness the history in the making?@VisitQatar#LegendsLeagueCricket #LLCT20 #YahanSabBossHain pic.twitter.com/pipneGE3Kt
— Legends League Cricket (@llct20) March 10, 2023
ये दिग्गज होंगे लीग का हिस्सा
गौरतलब है कि Legends League Cricket के ग्लोबल इवेंट में भारत के इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, अशोक डिंडा, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और मोंटी पनेसर, ऑस्ट्रेलिया से शॉन टेट और आरोन फिंच, वेस्टइंडीज से क्रिस गेल जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट के कई दिग्गज इस लीग का हिस्सा होंगे।
IND vs AUS: ख्वाजा-ग्रीन के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 347/4
लीग के सीईओ ने क्या कहा?
लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट के को-फाउंडर और सीईओ रमन राहेजा ने उम्मीद जताई कि पिछले सीजन के मुकाबले इस बार लीग का ज्यादा प्यार मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बावजूद पिछले सीजन तकरीबन 250 मिलियन लोगों ने लाइव देखा। वहीं, इस बार यद तादात अधिक होगी, हमें ऐसी उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि Legends League Cricket में 12 देशों के तकरीबन 70 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा कि हम आशा करते हैं कि फैंस को उनके पुराने दिग्गज के यादगार लम्हों को फिर से याद दिलाने में कामयाब रहेंगे।
Prithvi Shaw फिर विवादों में, सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ बवाल
Legends League Cricket 2023 में ये टीमें ले रही भाग
- इंडियन महाराजा
- वर्ल्ड जायंट्स
- एशिया लायन्स
Legends League Cricket 2023 का यह होगा शेड्यूल
10 मार्च 2023: इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स
11 मार्च 2023: इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जॉइंट्स
13 मार्च 2023: वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लायन्स
14 मार्च 2023: इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स
15 मार्च 2023: वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम इंडिया महाराजा
16 मार्च 2023: वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लायन्स
18 मार्च 2023: दूसरे नंबर की टीम बनाम तीसरे नंबर की टीम
20 मार्च 2023: फाइनल- पहले नंबर की टीम बनाम एलिमिनेटर की विनर
IND vs AUS: ख्वाजा-ग्रीन के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 347/4
Legends League Cricket में तीनों टीमों के स्कवॉड
भारतीय महाराजा: गौतम गंभीर (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, मोहम्मद कैफ, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, मनविंदर बिसला, एस श्रीसंत, अशोक डिंडा, परविंदर अवाना, प्रवीण तांबे, हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार।
एशिया लायंस: शाहिद अफरीदी (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, असगर अफगान, मिस्बाह-उल-हक, राजिन सालेह, अब्दुल रज्जाक, पारस खडक़ा, थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, दिलहारा फर्नांडो, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज , सोहेल तनवीर, मोहम्मद आमिर।
विश्व दिग्गज: आरोन फिंच (कप्तान), लेंडल सिमंस, इयोन मोर्गन, रॉस टेलर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, पॉल कॉलिंगवुड, केविन ओ’ब्रायन, शेन वॉटसन, एल्बी मोर्केल, जैक्स कैलिस, मोर्ने वैन विक, मोंटी पनेसर, मोर्ने मोर्कल , और ब्रेट ली।