कतर। LLC 2023 का फाइनल मुकाबला बीती रात खेला गया। इस मैच में एशिया लायंस के सामने वर्ल्ड जायंट्स की टीम थी। इस मैच को एशिया की टीम ने 8 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 147 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस टारगेट को एशिया लायंस की टीम ने आसानी से 3 विकेट खोकर 16.1 ओवरों में चेज कर लिया।
The @AsiaLionsLLC reign supreme as LLCMasters Champions! 🦁#LegendsLeagueCricket #LLCT20 #SkyexchnetLLCMaster #YahanSabBossHain pic.twitter.com/YpVEAxBTq1
— Legends League Cricket (@llct20) March 20, 2023
एशिया लायंस की कमाल की बल्लेबाजी
148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी एशिया लायंस की टीम को उनके ओपनर्स ने कमाल की शुरुआत दी। उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान की श्रीलंकाई जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए 115 रनों की साझेदारी कर दी। LLC 2023 फाइनल मुकाबले में थरंगा ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं 58 रन दिलशान के बल्ले से भी निकले। इसके बाद अब्दुल रजाक सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मोहम्मद हफीज और मिस्बाह उल हक ने 9-9 रनों की पारी खेलकर एशिया की टीम को जीत दिला दी।
The @WorldGiantsLLC fought till the very end, proving the colossal mindset that they possess! 💪#LegendsLeagueCricket #LLCT20 #SkyexchnetLLCMaster #YahanSabBossHain pic.twitter.com/RjBrjYSvRD
— Legends League Cricket (@llct20) March 20, 2023
नाकाम साबित हुई वर्ल्ड जायंट्स की बल्लेबाजी
इससे पहले वर्ल्ड जायंट्स के लिए बल्लेबाजी करने उतरी लैंडल सिमंस और मॉर्न वेन वीक की जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई। वेन वीक 7 गेंदों में बिना अपना खाता खोले वापस लौट गए। ऐसा ही कुछ वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान शेन वॉटसन की तरफ से भी देखने को मिला। LLC 2023 के इस मैच में वॉटसन सिर्फ 2 गेंदों में बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए। इसके बाद सिमंस सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद जैक कैलिस और रॉस टेलर की जोड़ी ने वर्ल्ड जायंट्स के लिए एक बड़ी साझेदारी लगाई।
NZ vs SL: श्रीलंका की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 2-0 से कब्जाई टेस्ट सीरीज
बेकार गई जैक कालिस की ताबड़तोड़ 78 रनों की पारी
कैलिस 54 गेंदों पर 78 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। वहीं उनका साथ दे रहे रॉस टेलर ने 33 गेंदों पर 32 रनों की एक धीमी पारी खेली। उनके बल्ले से 3 चौके निकले। वहीं पॉल कोलिंगवुड ने 6 और समित पटेल ने 3 रनों का योगदान दिया। LLC 2023 फाइनल मुकाबले में एशिया की ओर से अब्दुल रजाक ने 2 और थिसारा परेरा ने 1 विकेट लिया।