Legends League 2022: आज जयपुर में पूर्व क्रिकेटरों का जलवा.. खेला जाएगा लीजेंड्स लीग का ग्रैंड फिनाले

0
230
Legends League 2022 The grand finale of the Legends League will be played in Jaipur today latest sports news in hindi
Pic Credit: @llct20

SMS स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला

जयपुर। Legends League 2022: लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला आज एसएमएस स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और भीलवाड़ा (Bhilwara Kings) किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे शुरू होगा। मुकाबले में अपने समय के महानतम बल्लेबाज और गेंदबाज एक बार फिर मैदान पर अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) करेंगे। इस मैच के आयोजन को लेकर स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी है।

FIH Rising Star: भारत की मुमताज बनीं राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर..एफआईएच ने दिया खिताब

Legends League 2022 ग्रैंड फिनाले से पहले जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुरस्कार राशि के साथ-साथ यह भी घोषणा की गई कि क्रिकेट से मैच फिक्सिंग, लैंगिंक असमानता और नस्लभेद जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए फाइनल मुकाबले से पहले रावण के तीन पुतलों को जलाया जाएगा। इस अनोखे रावण दहन के वक्त खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।

ICC Rankings: आखिरी टी-20 में थोड़ा टिक जाते तो आज नं. 1 होते Suryakumar Yadav

लीग में 4 करोड़ का इनाम पूल, उपविजेता को भी 1 करोड़

Legends League 2022 ग्रैंड फिनाले से पहले इंडिया कैपिटल्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और भीलवाड़ा किंग के कप्तान इरफान पठान (Irfan Pathan )के साथ-साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League) के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा (Raman Raheja) ने मीडिया के सामने फाइनल विजेता टीम को पुरस्कार और ट्रॉफी की जानकारी दी। जिसको लेकर रमन रहेजा ने बताया कि भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स दोनों ही मजबूत टीमें हैं और इस लिहाज से एक ब्लॉकबस्टर फाइनल होने जा रहा है। लीग में कुल 4 करोड़ का इनाम पूल है, जिसमें उपविजेता को एक करोड़ और दूसरे उपविजेता गुजरात जायंट्स को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

IND vs SA: हल्के में ले लिया..आखिरी टी-20 में 49 रनों से हारा भारत

पूर्व स्टार खिलाडिय़ों से लबरेज है दोनों टीमें

इंडिया कैपिटल्स की टीम में Gautam Gambhir जैसे बड़े खिलाडिय़ों के साथ ही ड्वेन स्मिथ, रॉस टेलर, हैमिल्टन मसाकाद्जा, एश्ले नर्स, मिचेल जॉनसन, राजस्थान के पंकज सिंह, प्रवीण तांबे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा किंग्स की ओर से शेन वाटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, श्रीसंत, मोंटी पनेसर, नमन ओझा जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे।

National Games 2022: मनरेगा मजदूर ने पैदल चाल में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Legends League में इंडिया कैपिटल्स से दो बार हार चुकी है भीलवाड़ा किंग्स

Legends League 2022 के फाइनल मैच से पहले मीडिया से वार्ता के दौरान इंडिया कैपिटल के कप्तान Gautam Gambhir ने कहा कि पूर्व क्रिकेटरों के लिए एक बहुत शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है, जिससे हम एक बार फिर से मैदान पर सभी खिलाडिय़ों के साथ खेलने का मौका मिला है। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है क्योंकि Bhilwara Kings को लीग मुकाबले में 2 बार हराया है लेकिन भीलवाड़ा की टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। फाइनल में भीलवाड़ा किंग्स को किसी भी रूप में कम रूप से नहीं देखा जा सकता है।

Jasprit Bumrah: इमोशनल हुए बुमराह..ट्विट कर लिखा- मैं स्तब्ध हूं!

SMS के हाईस्कोरिंग पिच पर जमकर बरसेंगे रन

भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान Irfan Pathan ने बताया कि Legends League 2022 एक बहुत ही शानदार प्रतियोगिता रही है। इंडिया कैपिटल्स ने लीग मुकाबलों में हमें 2 बार हराया है लेकिन फाइनल मुकाबला कुछ अलग रहेगा। एसएमएस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है हालांकि लीग मुकाबलों में सभी मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। ऐसे में जयपुर में होने वाला मैच भी हाई स्कोरिंग रहने की पूरी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here