Legends League 2022: इंडिया कैपिटल्स की आंधी में उड़े भीलवाड़ा किंग्स

0
477
Legends League 2022 Bhilwara Kings fly in the storm of India Capitals breaking news
Pic Credit: @llct20
Advertisement

गौतम गंभीर की कप्तानी में India Capitals बनी चैंपियन, फाइनल में पठान बंधुओं की Bhilwara Kings को 104 रनों से मात

जयपुर। Legends League 2022:  के फाइनल मुकाबले में बुधवार रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) ने भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara KIngs) को 104 रन से हराकर खिताब जीत लिया। भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके जवाब में इंडिया कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 211 रन का स्कोर बनाया। भीलवाड़ा किंग्स इस लक्ष्य के जवाब में 18.2 ओवर में 107 रन ही बना सकी। भीलवाड़ा के लिए शेन वॉटसन (Shane Watson) ने 27 और जेसल कारिया (Jesal Karia) ने 22 रन बनाए।

CWG 2026: भारत को बड़ा झटका..राष्ट्रमंडल खेलों से कुश्ती-तीरदांजी बाहर

इससे पहले, इंडिया कैपिटल्स के लिए रॉस टेलर (Ross Taylor)ने 41 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की बदौलत 52, मिचेल जॉनसन (Mitchel Johnson) ने 35 गेंदों पर 62 और एश्ले नर्स ने 19 गेंदों पर नाबाद 42 रन की पारी खेली। टेलर और मिचेल जॉनसन के बीच पांचवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई। भीलवाड़ा किंग्स इसके साथ ही 18.2 में 107 रन ही बना सकी और फाइनल में उसे इंडिया कैपिटल्स के हाथों 104 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंडिया कैपिटल्स ने इसके साथ ही Legends League 2022 का खिताब जीत लिया है। रास टेलर (Ross Taylor) को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

ICC Rankings: आखिरी टी-20 में थोड़ा टिक जाते तो आज नं. 1 होते Suryakumar Yadav

इंडिया कैपिटल्स की खराब शुरूआत के बाद टेलर ने संभाली पारी

Legends League 2022 के फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही थी और टीम के शुरुआत 4 विकेट सिर्फ 21 रन पर ही गिर गए थे। इसमें कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 4 रन, ड्वेन स्मिथ (Evan Smith) 3 रन, हैमिल्टन मसकजदा 1 रन जबकि दिनेश रामदीन बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इसके बाद टेलर, जानसन और नर्स ने अपनी पारी से टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

Women’s World Cup 2022: U-17 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

भीलवाड़ा किंग्स पूरी तरह धराशाई, 26 रन बनाकर शेन वाटसन टॉप स्कोरर

इस लक्ष्य के जवाब में भीलवाड़ा किंग्स की टीम 18.2 ओवर में 107 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए शेन वाटसन (Shane Watson) (27) ही कुछ संघर्ष कर पाए। वाटसन के अलावा अन्य बल्लेबाज इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गए। ओपनर बल्लेबाज वान विक (Wayne Wick) ने 5 रन, पोर्टरफील्ड ने 12 रन, यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने 6 रन, व कप्तान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने 2 रन का योगदान दिया। इंडिया कैपिल्स के लिए पवन सुयाल(Pawan Suyal), प्रवीण तांबे (Pravin Tambe)और पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने दो-दो विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here