Lalit Modi ने की सुष्मिता सेन से शादी! पहले ट्विटर पर बताया बेटर हाफ, फिर कहा- डेट कर रहे, शादी भी होगी

997
Lalit Modi marries Sushmita Sen! First told on Twitter the better half, then said, dating, marriage will also happen
Image Credit: Twitter
Advertisement

नई दिल्ली। Lalit Modi: IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ट्वीटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया। अपने ट्वीट में उन्होंने सुष्मिता को बेटर हाफ बताया था। इससे चर्चा शुरू हुई कि दोनों ने मालदीव में शादी की है। लेकिन, तुरंत ही मोदी की तरफ से सफाई भी आ गई कि वे एक-दूसरे को अभी डेट कर रहे हैं। जल्द ही शादी भी करेंगे।

यह जानकारी खुद Lalit Modi ने ट्विटर पर दी। साथ ही, सुष्मिता सेन के उनके साथ फोटो भी साझा किए। ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो साझा करते हुए लिखा- परिवारों के साथ मालदीव, सार्डिनिया में एक बेहतरीन ग्लोबल टूर के बाद लंदन में वापसी, साथ में मेरी बेटरहाफ सुष्मिता सेन। आखिरकार एक नई शुरुआत और नया जीवन। ओवर द मून इसके बाद उन्होंने कई सारे लव वाले इमोजी शेयर किए।

इस ट्वीट के आधे घंटे के बाद Lalit Modi ने एक और ट्वीट करके कहा कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है, बल्कि एक-दूसरे दो डेट कर रहे हैं, बहुत जल्द शादी भी होगी।

Boxing: लाइव मैच में बड़ा हादसा, खिलाड़ी के पंच पर घायल बॉक्सर की मौत

सुष्मिता ने रोहमन को ढाई साल डेट किया

सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल को ढाई साल से डेट किया है। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 15 साल का अंतर है।सुष्मिता जहां 46 साल की हैं। वहीं, रोहमन 30 साल के हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है, वे खुद को दोनों का पापा बताते रहे हैं।

Share this…

Leave a Reply