नई दिल्ली। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऩए कोच की तलाश जारी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसकी तैयारी कर रहा है। टी-20 विश्व कप 2021 के बाद मौजूदा Team India के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। बीते कुछ दिनों से नए कोच के लिए अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण के नाम लिए जा रहे हैं। लेकिन जानकार सूत्रों के अऩुसार अनिल कुंबले Team India के कोच नहीं बन पाएंगे। क्योंकि उन्हें वापस लाने का विचार बोर्ड के अधिकांश सदस्यों को प्रभावित नहीं कर पाया है। सूत्रों के अनुसार, न तो BCCI के अधिकांश सदस्य और न ही कुंबले खुद इस भूमिका के लिए उत्सुक हैं। कुल मिलाकर अब BCCI को विदेशी कोच की तलाश है।
PCB के CEO पद से वसीम खान ने दिया इस्तीफा
2016 में Team India के कोच रह चुके हैं कुंबले
अनिल कुंबले को साल 2016 में Team India का कोच बनाया गया था। लेकिन वह ज्यादा समय तक टीम के कोच नहीं रह पाए और साल 2017 में कुंबले में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उस समय कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच अनबन की खबरें आई थीं। जिनमें कहा गया था कि विराट और कूंबले के बीच सहमति नहीं थी और दोनों के बीच कई बातों को लेकर मतभेद थे। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद कुंबले ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद रवि शास्त्री को कोच बनाया गया।
IPL के इतिहास में पहली बार आखिरी दो मैच एक ही समय पर
PBKS को नहीं बदल पाए कुंबले
मौजूदा समय में अनिल कुंबले IPL टीम पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं। वह 2020 से इस टीम के इस पद पर बने हुए हैं। लेकिन कोच रहने के बावजूद कुंबले इस टीम को बहुत नहीं बदल पाए। साल 2020 में PBKS की टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर रही थी। बीते वर्ष टीम 14 में से सिर्फ छह मैच जीत पाई थी। इस साल भी टीम का प्रदर्शन बहुत उम्दा नहीं रहा है और 11 मैच खेलने के बाद अंकतालिका में छठे नंबर पर है।
Chicago Tennis Classic: क्लिस्टर्स को हेश सुइ वेई ने दी शिकस्त
BCCI के कई अधिकारी कुंबले को लेकर सहमत नहीं
अनिल कुंबले को Team India का कोच बनाया जाए इस पक्ष में सबसे ज्यादा सौरव गांगुली थे। साल 2017 में भी गांगुली चाहते थे कि कुंबले कोच बने रहें। लेकिन इस बार गांगुली के पहल करने के बाद भी बात बनती नहीं दिख रही है। क्योंकि BCCI में शामिल कई अन्य अधिकारी कुंबले को कोच बनाने से सहमत नहीं हैं।
Team India के कोच बनने के इच्छुक नहीं !!
इस मालमे पर एक सूत्र ने कहा, कुंबले भी Team India के कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं, सूत्र के हवाले से कहा गया है कि न तो कुंबले वापस आऩा चाहते हैं और न ही बीसीसीआई आधिकारी चाहते हैं। सिर्फ बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली कुंबले के पक्ष में थे। वहीं बीसीसीआई अब विदेश कोच की तलाश में है।