कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, हांसिल की खास उपलब्धि

1037
Kohli breaks MS Dhoni's big record, achieved a special achievement
Advertisement

लंदन। आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (WTC Final) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टीम की कप्तानी करते हुए विराट कोहली 61 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। वहीं, तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 49 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली थी।

ENGW vs INDW: देहरादून की स्नेह राणा ने रचा इतिहास, अंग्रेजों के छुड़ाए पसीने

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड पहले एम एस धौनी के नाम पर था। धौनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और 61 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए वो धौनी से आगे निकल गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली बतौर टेस्ट कप्तान अपना 61वां मैच खेलने उतरे।

WI vs SA: एल्गर के अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका पहले दिन बनाए 218 रन

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 61 टेस्ट मैचों में से 36 में जीत हासिल की है, 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, धोनी की कप्तानी में टीम ने 60 में से 27 जीते, 18 हारे और 15 मैच ड्रा रहे। इस हिसाब से जीत के मामले में भी कोहली धोनी से आगे हैं। सौरव गांगुली ने कप्तान रहते हुए टीम को 49 मैचों में से 21 में जीत दिलाई थी, वहीं 13 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था और 15 मैच ड्रॉ रहे थे।

WTC Final Live: भारत ने 40 ओवर में बनाए 87 रन, कोहली और पुजारा क्रीज पर

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशों में भी कमाल किया है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के मैदानों पर सीरीज जीत, तो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीत प्राप्त की है। कोहली की कप्तानी टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर केवल 2 ही मुकाबले गंवाएं हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 और इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में मिली हार शामिल है। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक सफ़र तय किया है। इस महामुकाबले के बाद विराट कोहली की कप्तानी की परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में होगी।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक तीन विकेट पर 146 रन बनाए। अंपायरों ने जब दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की तब कप्तान कोहली 44 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन बना कर खेल रहे थे। खराब रोशनी के कारण चाय का विश्राम भी समय से पहले लेना पड़ा था। बारिश के कारण पहले दिन खेल भी नहीं हो पाया था।

Share this…

Leave a Reply