जानिए, Matthew Wade कब लेंगे संन्यास

0
291

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने कहा कि वह साल 2022 में उनके देश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद संन्यास ले सकते हैं। वेड ने हाल में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 17 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली थी। एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने की दौड़ में वेड को एलेक्स कैरी ने पछाड़ दिया। वेड का लक्ष्य अब अगले साल स्वदेश में टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा में मदद करना है।

WTA Finals: गार्बिन मुगुरुजा ने एनेट कोंटावित को शिकस्त देकर खिताब पर किया कब्जा 

खिताब का बचाव करने के लिए खेलना चाहते हैं Matthew Wade

Matthew Wade ने कहा, ‘‘यह मेरी अगली प्रेरणा है। उम्मीद करता हूं कि उस विश्व कप में खेलने का अवसर मिलेगा, खिताब का बचाव करेंगे और इसके बाद मैं संन्यास ले सकता हूं।  निश्चित तौर पर उसके बाद मैं इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलूंगा। अब यही मेरा लक्ष्य है।’’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मांसपेशियों में ग्रेड दो के खिंचाव के साथ खेले थे। उन्हें खिताबी मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान यह समस्या हुई थी।

BCCI इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को NCA का तेज गेंदबाजी कोच बनाने को तैयार

मुझे आक्रामक होकर खेलना पड़ा- मैथ्यू

Matthew Wade ने कहा, ‘‘मैच से पहले की रात मैं थोड़ा चिंतित था। यदि मैं सुबह उठता और बल्लेबाजी नहीं कर पाता तो मैं नहीं खेलता।’’ वेड ने कहा, ‘‘मैं चिंतित था कि यदि हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। मुझे आक्रामक होकर खेलना पड़ा और तब अगर चोट बढ़ गई तो मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाऊंगा और इससे टीम को काफी नुकसान होगा।’’ कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि थोड़ा डर था कि वेड फाइनल में नहीं खेल पाएगा।

Women’s Big Bash League: स्मृति मंधाना ने जड़ा तूफानी शतक लेकिन हरमनप्रीत ने छीनी जीत

ICC टूर्नामेंट के लिए काफी मेहनत की 

उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टर ने उसका स्कैन कराया। वह नतीजा नहीं जानना चाहता था लेकिन मुझे पता था… ग्रेड दो की चोट के साथ खेलना मुश्किल होने वाला था।’’ कप्तान की अगस्त में घुटने की सर्जरी हुई थी और उन्होंने खुलासा कि आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी करने के लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here