जानिए, T20 World Cup में आज के मुकाबलों का शेड्यूल

0
635

नई दिल्‍ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में मंगलवार को पहले राउंड में पापुआ न्‍यू गिनी बनाम स्‍कॉटलैंड और ओमान बनाम बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा।  पापुआ न्‍यू गिनी को अपने पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि स्‍कॉटलैंड ने जीत के साथ आगाज किया था।  वहीं दिन के दूसरे मैच में भिड़ने वाली टीमों की बात करें तो ओमान ने जीत के साथ शुरुआत की थी, जबकि बांग्‍लादेश को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Denmark Open : जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी पी वी सिंधू

महिला बिग बैश लीग में 2 मैच खेले जाएंगे

इसके अलावा महिला बिग बैश लीग में 2 मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच मेलबर्न स्‍टार्स बनाम होबार्ट हरिकेंस और दूसरा मैच ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्‍कॉचर्स के बीच खेला जाएगा। शेफील्‍ड शील्‍ड में वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया बनाम तस्‍मानिया के बीच खेले जा रहे मैच का आज तीसरा दिन है। आईसीसी मैंस T20 World Cup यूरोप रीजनल क्‍वालिफायर में मंगलवार को डेनमार्क बनाम इटली और जर्मनी बनाम जर्सी के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने फ्रांस में जीता खिताब

अफ्रीका क्‍वालिफायर ग्रुप ए में आज 4 मैच खेले जाएंगे

ICC Men’s T20 World Cup सब रीजनल अफ्रीका क्‍वालिफायर ग्रुप ए में आज 4 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी वीमंस टी20 वर्ल्‍ड कप अमेरिका रीजनल क्‍वालिफायर में ब्राजील बनाम यूएस और अर्जेंटीना बनाम कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। नेशनल क्रिकेट लीग में खेले जा रहे 4 मैच का आज तीसरा दिन है। सीएसए प्रांतीय टी20 कप में साउथ वेस्‍टर्न बनाम टाइटंस और नाइट्स बनाम वेस्‍टर्न प्रोविजन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

IND vs Pak 2021: पाकिस्तान से T20 World Cup मैच नहीं खेला तो भारत को होंगे ये बड़े नुकसान

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड को बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये अहम खिलाड़ी

T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ वार्म अप मैच में इंग्लैंड को हार का सामना भले ही करना पड़ा हो। लेकिन इससे भी बड़ा झटका अब इंग्लैंड टीम को लग सकता है। उसका एक अहम खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हो गया है और उसके टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा है। हम बात कर रहे हैं टीम के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की। चोट के कारण उनका विश्व कप का पहला मैच खेलना मुश्किल लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here