KL Rahul फिट घोषित, जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

0
303
KL Rahul declared fit, will Lead Team India on Zimbabwe tour, shikhar Dhawan
Advertisement

नई दिल्ली। KL Rahul: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है, केएल राहुल (KL Rahul) फिट हो गए हैं और उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी गई है। इससे पहले राहुल जिम्बाब्वे दौरे की टीम में शामिल नहीं थे। यह संभावना जताई जा रही थी कि अगले सप्ताह उनका फिटनेस टेस्ट होगा, जिसके बाद उनके खेलने पर अंतिम निर्णय होगा। लेकिन अब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है। पूर्व में इस दौरे के लिए कप्तान बनाए गए श्खिर धवन अब जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के उप कप्तान होंगे।

30 जुलाई को जिम्बाब्वे में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की गई थी, उस समय KL Rahul टीम का हिस्सा नहीं थे। तब शिखर धवन को कप्तान बनया गया था। भारत-जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। वहीं, 22 अगस्त को आखिरी वनडे खेला जाएगा।

Team India: वॉशिंगटन सुंदर चोटिल, जिम्बाब्वे दौरे पर जाने पर संशय

बीसीसीआई ने दी जानकारी

बीसीसीआई ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि मेडिकल टीम ने अपनी जांच में KL Rahul को फिट बताया है। आगामी जिम्बाब्वे दौरे पर खेलने के लिए केएल राहुल को जरूरी क्लीयरेंस दे दी गई है। इसके तुरंत बाद चयन समिति ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किया है। टीम में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है।

NZ vs WI 1st T-20: सेंटनर की फिरकी में फंसे कैरेबियाई, New Zealand ने वेस्टइंडीज को 13 रन से हराया

दीपक चाहर की वापसी

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है। दीपक इस साल फरवरी से ही चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोइन इंजरी हुई थी। जबकि बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी टीम में नया चेहरा होंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ी इस टीम का भी हिस्सा हैं। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, ऋषभ पंत,सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल समेत तमाम सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया गया है।

CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से गायब हुए दो पाकिस्तानी बॉक्सर गायब

ये है जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीमः KL Rahul (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here