Kieron Pollard ने टी20 में मचा दिया धमाल, लगा रनों का अंबार; अब सिर्फ गेल को पछाड़ना बाकी

486
Kieron Pollard scored most runs in T20 after chris gayle, latest sports update
Advertisement

न्यूयॉर्क। Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ दिया है। पोलार्ड ने ये कारनामा मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में किया। इस टूर्नामेंट में पोलार्ड एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं। पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब सिर्फ क्रिस गेल से पीछे हैं।

कायरन पोलार्ड अब सिर्फ क्रिस गेल से हैं पीछे

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां टॉप पर क्रिस गेल का नाम है। गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। अब दूसरे नंबर पर Kieron Pollard पहुंच गए हैं। उन्होंने 702 मैचों में 13738 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का नाम तीसरे नंबर पर है। हेल्स 501 मैचों में 13735 रन बना चुके हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 557 मैचों में 13571 रन बनाए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 13543 रन बनाए हैं।

एमएलसी के जारी सीजन में कायरन पोलार्ड का प्रदर्शन

एमएलसी के जारी सीजन में Kieron Pollard के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में 40.20 के औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.11 का रहा है। टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 39 गेंदों में 70 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े थे। टी-20 क्रिकेट में उनके आंकड़े की बात करें तो वहां उन्होंने 702 मैचों में 31.43 के औसत से 13738 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में पोलार्ड के नाम एक शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं।

एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले क्लब में Kieron Pollard की एंट्री

 

IND vs ENG: लीक हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, बुमराह बाहर; वॉशिंगटन सुंदर अंदर; कुलदीप पर माथापच्ची

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

14562: क्रिस गेल (463 मैच)

13738: Kieron Pollard (702 मैच)

13735: एलेक्स हेल्स (501 मैच)

13571: शोएब मलिक (557 मैच)

13543: विराट कोहली (414 मैच)

Kieron Pollard चले क्रिस गेल की राह, टी20 में जड़ दिए 800 छक्के

https://fitsportsindia.com/cricket/kieron-pollard-become-highest-t20-matches-playing-player-latest-sports-update/

Share this…