कराची। Kieron Pollard: इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस तरह से सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स को सलाम किया जाता है। ठीक वैसे ही टी20 क्रिकेट में केरन पोलार्ड का नाम भी बड़े अदब से लिया जाता है। लिया भी क्यों ना जाए आखिर इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड ही इतने शानदार हैं। पोलार्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 20वें मुकाबले में एक ऐसा मुकाम हासिल किया जो सच में किसी करिश्मे से कम नहीं। दरअसल केरन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में अपने 800 छक्के पूरे कर लिए हैं।
WPL 2023 : आज डबल हैडर का दिन, RCB और DC के बीच पहला मुकाबला
पीएसएल में किया यह कमाल
वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलते हुए 3 छक्के लगाए और इसके साथ ही उनके टी20 क्रिकेट में 800 सिक्स पूरे हो गए। Kieron Pollard ने ये कारनामा 550 टी20 पारियों में कर दिखाया है। हालांकि पोलार्ड 800 छक्के लगाने के बावजूद पहले नंबर पर नहीं हैं।
Irani Cup: यशस्वी जायसवाल का कमाल, पहली पारी में दोहरा शतक; दूसरी पारी में फिर शतक
सिक्स जड़ने के मामले में क्रिस गेल शीर्ष पर
काइरन पोलार्ड ने 800 टी20 छक्के जरूर पूरे किए हैं लेकिन सबसे ज्यादा टी20 सिक्स लगाने के मामले में नंबर 1 उनके ही हमवतन क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1056 छक्के लगाए हैं। उन्होंने सिर्फ 455 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है। छक्के लगाने की फेहरिस्त में टॉप 3 में Kieron Pollard सहित वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी हैं।
IND vs AUS: हर हाल में जीतना है अहमदाबाद टेस्ट, टीम में होंगे कई बदलाव
पोलार्ड के 12000 रन भी पूरे
पोलार्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 20वें मुकाबले के दौरान एक और मुकाम हासिल किया। इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन भी पूरे कर लिए। Kieron Pollard ने जैसे ही लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 16 रन बनाए उन्होंने 12000 का आंकड़ा छू लिया। सबसे ज्यादा टी20 रनों के मामले में पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं। जबकि 14562 रन बनाकर गेल टॉप पर हैं।
शानदार बल्लेबाजी के बाद भी टीम को नहीं जिता सके
वैसे पोलार्ड ने भले ही दो बड़े मुकाम हासिल किए हैं लेकिन वो लाहौर के खिलाफ अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 180 रन बनाए थे। जवाब में मुल्तान सुल्तांस 159 रन ही बना सकी। Kieron Pollard ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया।