नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard ) ने मंगलवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 11 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया किंग्स पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत में उन्होंने 41 रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ ही नाइट राइडर्स सीपीएल की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
Liam Plunkett ने छोड़ा इंग्लैंड, अब भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे क्रिकेट
14,108 रनों के साथ क्रिस गेल शीर्ष पर
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में Kieron Pollard से आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल ने 14 हजार से ज्यादा रन इस प्रारूप में बनाए हैं। क्रिस गेल ने 14,108 रन अब तक T-20 क्रिकेट में बनाए हैं। वहीं, इस सूची में तीसरा नाम पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक का है, जो इकलौते एशियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में 10 हजार से ज्यादा रन अब तक बनाए हैं।
Tokyo Paralympics: …तो इस वजह से मरियप्पन नहीं जीत पाए Gold
इस सूची में विराट कोहली पांचवें नंबर पर
शोएब मलिक ने जहां 10748 रन बनाए हैं। वहीं, 10017 रन डेविड वार्नर भी टी20 क्रिकेट में बनाने में सफलता अर्जित की है। इस सूची में में पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक 9929 रन टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि सिर्फ विराट कोहली का ही औसत इन सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है और उन्होंने सभी टीमों के लिए टी20 क्रिकेट खेली है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी-20 लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं है।
US Open 2021:जोकोविक ने होल्गर को दी शिकस्त, दूसरे दौर में पहुंचे
Kieron Pollard ने टी-20 प्रारूप में 297 विकेट भी झटके
Kieron Pollard का नाम क्रिस गेल से भी ऊपर इसीलिए लिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने 11 हजार से अधिक रनों के साथ-साथ इस प्रारूप में 297 विकेट भी चटकाए हैं, जो उन्हें अब तक के सबसे महान टी20 आलराउंडरों में से एक बनाता है। एक दर्जन से ज्यादा टीमों के लिए Kieron Pollard 554 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के लिए खेले इंटरनेशनल टी20 मैच भी शामिल हैं।