टेस्ट सीरीज में जीतेगा भारत: Kevin Pietersen

0
692
Kevin Pietersen said India to win Test series against england Latest Sports News in Hindi
Advertisement

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड बीच 5 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत की जीत होगी। यह दावा इंग्लैंड के किक्रेटर Kevin Pietersen ने किया है। पीटरसन ने कहा कि भारत को घरेलू वातावरण का फायदा मिलेगा। साथ ही कोहली ने फिर से कमान संभाल ली है। इसके अलावा इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है। ऐसे में मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टॉ को यहां होना चाहिए था लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है।

Kevin Pietersen ने कहा कि ‘ मुझे लगता है कि भारत मजबूत है वह टेस्ट सीरीज जीतेगा। शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय युवा खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है भारत इस सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है। इसमें इंग्लैंड की रोटेशन नीति की भी भूमिका होगी जिसमें मुख्य खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाएगा। हालांकि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है। इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर तथा बर्न्स जैसे खिलाडियों की टीम में वापसी मददगार होगी। इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और सीरीज जीतेगा।’

इंग्लैंड ने सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी: Kevin Pietersen

Kevin Pietersen ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज का भारत शत प्रतिशत दावेदार है क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ सीरीज शुरू नहीं कर रहे हैं।’ इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतेगी। इसलिए भारत की जीत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here