Colvin Shield के लिए करौली की टीम घोषित, अतर सिंह कप्तान

989
Advertisement

जयपुर। Colvin Shield के लिए जिला क्रिकेट संघ करौली ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अतर सिंह बैरवा को सौंपी गई है। करौली राज्य स्तरीय सीनियर Colvin Shield टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 9 जून को जयपुर में खेलेगी। रक्षित चतुर्वेदी को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

करौली जिला क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य राजेश सारस्वत ने बताया कि टीम 8 जून को जयपुर के लिए रवाना होगी। टीम का मैनेजर रविंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। टीम के साथ फिजियो और ट्रेनर डॉ. महेंद्र सैनी भी जाएंगे।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में ये हैं दोनों देशों के टॉप-5 बैटर्स, कोहली सबसे पीछे, रोहित का नाम नहीं

करौली टीम ( Colvin Shield 2025)

कप्तान: अतर सिंह
उपकप्तान: रक्षित चतुर्वेदी

अन्य खिलाड़ी:

  1. मोहम्मद गाजी

  2. अमित भारद्वाज

  3. विकास गुर्जर

  4. हिमांशु तिवारी

  5. हिमेश गुर्जर

  6. विक्की कोली

  7. राजवीर मीणा

  8. गर्वित सरसवाल

  9. भूपेंद्र शर्मा

  10. आशु

  11. कुलदीप गुर्जर

  12. सचिन गुर्जर

  13. अंकित जाट

  14. सचिन अंधना

Share this…