जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर स्कूल और रयान स्कूल अजमेर ने 16वी कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट जेवियर स्कूल ने नीरजा मोदी स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से मात दी। जबकि चौथे और आखिरी क्वार्टर फाइनल में रयान स्कूल अजमेर ने जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल को 2 विकेट से हराया। Kanni Thahryamal Trophy 2025 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले कल 7 मई को खेले जाएंगे।
महावीर पब्लिक स्कूल में समर कैंप 2025 की धूम, 17 मई से होगा शुभारंभ
रोमांचक संघर्ष में जीती सेंट जेवियर स्कूल
आज खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सेंट जेवियर स्कूल ने नीरजा मोदी स्कूल को 6 रन से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट जेवियर स्कूल की टीम ने निर्धरित 20 ओवरों में 6 विकिट के नुकसान पर 131 रन बनाए। विहान जैन 37 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि मानव खंडूजा ने 34 गेंदों पर 33 रन व फलक भौकाल ने 14 गेंदों पर 22 रन बनाए।
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीरजा मोदी स्कूल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी। नीरजा मोदी के हर्ष परवानी ने 56 गेंदों पर 54 रन व हर्षवर्धन सिंह ने 33 गेंदों पर 25 रन बनाए। सेंट जेवियर स्कूल के हिमांक झालानी ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट झटके।
IPL की दौड़ हुई रोचक, सबसे ज्यादा किस टीम ने खेले प्लेऑफ, जानिए रिकॉर्ड
रयान स्कूल अजमेर सेमीफाइनल में पहुंचा
आज खेले गए Kanni Thahryamal Trophy 2025 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में रयान स्कूल अजमेर ने रोमांचक मुकाबले में जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल को 2 विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। विहान जय जैन ने 31 गेंदों पर 40 रन, केशव खण्डेलवाल ने 26 गेंदों पर 30 रन व देवांग दंगायाच ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए। रयान स्कूल अजमेर के आर्यमान बल्लभ ने 1 ओवर में 3 रन पर 3 विकेट झटके।
142 रनों के लक्ष्य का रयान स्कूल अजमेर ने मैच की अंतिम गेंद पर 2 विकेट शेष रहते हुए प्राप्त कर लिया। रयान स्कूल अजमेर के लिए एक बार फिर मैन ऑफ़ द मैच मिरान खान ने आतिशी पारी खेलते हए 48 गेंदों पर 80 रन बनाए। जबकि प्रभाव गौर ने 26 गेंदों पर 19 रन व आर्यमान बल्लभ ने 26 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया। जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल के विहान जैन ने 4 ओवर में 24 रन पर 3 विकेट झटके।