Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल एवं रयान स्कूल विटी रोड के बीच होगा खिताबी मुकाबला

194
Kanni Thahryamal Trophy 2025, Sanskar School and Ryan School V T Road enters in final, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : मेजबान संस्कार स्कूल और रयान स्कूल वीटी रोड 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं। आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में संस्कार स्कूल ने रयान स्कूल अजमेर को 7 विकेट से आसान शिकस्त दी। वहीं रयान स्कूल वीटी रोड ने सेंट जेवियर स्कूल को 37 रनों से हराया। Kanni Thahryamal Trophy 2025 का फाइनल मुकाबला संस्कार स्कूल एवं रयान स्कूल विटी रोड के बीच 10 मई को खेला जाएगा।

Champions League सेमीफाइनल में पीएसजी की भिड़ंत आज आर्सेनल से, पांच साल में दूसरे फाइनल प्रवेश पर नजर

पांचवी बार खिताबी मुकाबला खेलेगी संस्कार स्कूल

Kanni Thahryamal Trophy 2025 की मेजबार संस्कार स्कूल लगातार पांचवी बार फाइनल में पहुंची है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रयान स्कूल की टीम 16.4 ओवरों में 78 रनों पर आल आउट हो गई। टीम के लिए आर्यमन बल्लभ ने 14 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। संस्कार स्कूल के आदित्य वाधवा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवरों में महज 5 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्हें ’मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

IPL 2025: GT की जीत से RCB-MI को भारी नुकसान; ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस भी रोचक

78 रनों के साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी संस्कार स्कूल ने महज 14 ओवर्स में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। आदित्य वाधवा ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और 38 गेंदों पर 33 रन बनाए। जबकि आर्यमन शर्मा ने 22 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया।

KKR vs CSK: आज KKR के लिए करो या मरो का मुकाबला, खेल बिगाड़ने उतरेगी चेन्नई

रयान सिटी ने रोका सेंट जेवियर का विजयी रथ

आज खेले दुसरे सेमी फाइनल में रयान स्कूल विटी रोड ने सेंट जेवियर स्कूल को 37 रनों से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रयान स्कूल की टीम ने मैन ऑफ़ द मैच कप्तान वरदान शर्मा के 47 गेंदों पर शानदार 83 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकिट खोकर 168 रन बनाए। सेंट जेवियर स्कूल के लिए हिमांक झालानी ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 एवं मनन ने 2 विकिट लिए।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर स्कूल और रयान स्कूल अजमेर ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेवियर स्कूल की टीम 18.3 ओवरों में महज 131 रनों पर ही सिमट गई। सेंट जेवियर के मानव ने 29 गेंदों पर 43 एवं अथर्व ने 37 रन बनाए। रयान स्कूल के साईं ओम ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट झटके।

Share this…