जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : मेजबान संस्कार स्कूल और रयान स्कूल वीटी रोड 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में संस्कार स्कूल ने मॉडर्न स्कूल को 140 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। जबकि रयान स्कूल ने माय ओन स्कूल को 7 विकेट से मात देकर अंतिम 4 में जगह पक्की की।
रयान की जीत में वरदान शर्मा का हरफनमौला प्रदर्शन
Kanni Thahryamal Trophy 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल में रयान स्कूल विटी रोड ने माय ओन स्कूल को सात विकेट से पराजित किया। माय ओन स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 107 रन बनाए। कप्तान आरव महर्षि ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। रयान की ओर से प्रियांशु और साईं ओम ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि वरदान शर्मा को एक विकेट मिला। रयान स्कूल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। कप्तान वरदान शर्मा ने 38 गेंदों में नाबाद 49 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्हें “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया।
Gujarat Titans : IPL 2025 में गुजरात टाइटंस से मुंबई की भिड़ंत कल, साफ होगी प्लेऑफ की दौड़
संस्कार स्कूल ने मॉडर्न स्कूल को 140 रनों से रौंदा
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेजबान संस्कार स्कूल ने मॉडर्न स्कूल को 140 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कार स्कूल ने चार विकेट पर 158 रन बनाए। कप्तान आर्यमन शर्मा ने 42 गेंदों में 78 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि देवांक ने 34 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉडर्न स्कूल की पूरी टीम मात्र 18 रनों पर सिमट गई। देवांक सिंगोदिया ने 4 रन देकर 4 विकेट लिए, आदित्य वाधवा ने 3 विकेट झटके और कप्तान आर्यमन शर्मा ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।
DC vs SRH : हैदराबाद आज हारी तो होगी IPL 2025 से बाहर, दिल्ली की नजरें प्लेऑफ पर
6 मई को होंगे शेष क्वार्टर फाइनल
Kanni Thahryamal Trophy 2025 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट जेवियर्स और नीरजा मोदी स्कूल आमने-सामने होंगे, जबकि चौथे मुकाबले में रयान स्कूल अजमेर का सामना जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल से होगा। दोनों मुकाबले 6 मई को खेले जाएंगे।