जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित Kanni Thahryamal Trophy 2025 के अंतर्गत गुरूवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में नीरजा मोदी स्कूल ने मयूर स्कूल अजमेर को 8 विकेट से मात दी। इसके बाद मयूर स्कूल ने अपना दूसरा मुकाबला जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल के खिलाफ खेला लेकिन इसमें भी उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि दूसरा मुकाबला काफी नजदीकी रहा। जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल ने इस मैच में 3 रनों से करीबी जीत दर्ज की।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : नीरजा मोदी बनाम मयूर स्कूल, अजमेर
दिन के पहले मैच में नीरजा मोदी स्कूल ने मयूर स्कूल अजमेर को 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयूर स्कूल की पूरी टीम 17.3 ओवरों में 81 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए फाज़िल ने 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। नीरजा मोदी स्कूल के गेंदबाजों में आकर्ष ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि खुशील ने 2 विकेट चटकाए।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक स्कूल और संस्कृति स्कूल अजमेर ने दिखाया दम
82 रनों का लक्ष्य का नीरजा मोदी स्कूल की टीम ने महज 10.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत में रेयंश भाटिया की 34 गेंदों पर 43 रनों की तेज पारी निर्णायक रही, जिन्हें ’मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। हर्ष ने भी 26 गेंदों में 32 रन बनाकर अहम योगदान दिया। मयूर स्कूल की ओर से फाज़िल और प्रणय ने 1-1 विकेट लिया।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर और रयान स्कूल की शानदार जीत, वरदान और हिमांक चमके
जय श्री पेरीवाल से भी हारी मयूर स्कूल
Kanni Thahryamal Trophy 2025 में मयूर स्कूल, अजमेर का दूसरा मैच जय श्री पेरीवाल हाई स्कूल से हुआ। मैच में मयूर स्कूल ने पहले मुकाबले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन उसे 3 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जय श्री पेरीवाल की टीम 18.4 ओवरों में 112 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए केशव ने 20 गेंदों पर 26 रन और कप्तान विहान ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए। मयूर स्कूल की गेंदबाजी में कबीर ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं अध्यन ने मात्र 1.4 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
IPL 2025 में चौके-छक्कों का टोटा, IPL 2024 जैसी नहीं हो रही रनों की बारिश
लक्ष्य का पीछा करते हुए मयूर स्कूल की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी और मुकाबला 3 रन से हार गई। मयूर स्कूल की ओर से आयुष ने 29 गेंदों पर 28 और अदित ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए। जय श्री पेरीवाल के अथर्व सिंह ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।