Kanni Thahryamal Trophy 2025 : मॉडर्न स्कूल की जीत में देव का पंजा, रयान ने संस्कार स्कूल को दी मात

228
Kanni Thahryamal Trophy 2025, Modern School, reyan school ajmer won matches, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए पहले मुकाबले में मॉडर्न स्कूल ने रुक्मणी बिरला मॉडर्न स्कूल को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया। रुक्मणी बिरला स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम महज 14.5 ओवरों में 46 रन बनाकर सिमट गई।

Table Tennis : दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत को 13 स्वर्ण और 3 रजत पदक

मॉडर्न स्कूल के देव भारद्वाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके और “मैन ऑफ द मैच” रहे। वहीं धैर्य ने 4 ओवरों में केवल 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 46 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉडर्न स्कूल ने कप्तान कनिष्क की 16 गेंदों में 20 रनों की पारी के दम पर सिर्फ 7.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। रुक्मणी बिरला स्कूल के लिए आराध्य ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट झटके, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : अथर्व सिंह की घातक गेंदबाजी से जय श्री पेरीवाल स्कूल ने दर्ज की शानदार जीत

रयान स्कूल अजमेर ने मेजबान संस्कार स्कूल को दी मात

Kanni Thahryamal Trophy 2025 में दिन के दूसरे मुकाबले में रयान स्कूल अजमेर ने संस्कार स्कूल को 4 विकेट से हराया। संस्कार स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 90 रन बनाए। टीम के लिए लक्ष्मण ने 29 गेंदों में 26 रन और शांतनु ने 39 गेंदों में 25 रनों की संयमित पारियां खेलीं। रयान स्कूल अजमेर के कप्तान मिरान खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके और “मैन ऑफ द मैच” बने। प्रभव ने भी 2 विकेट चटकाए।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल की जीत में देवांग का तहलका, जयश्री ग्लोबल भी जीती

90 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रयान स्कूल की टीम ने अर्यमण के 48 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी की बदौलत 18.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। संस्कार स्कूल के देवांक ने 4 ओवरों में 6 रन देकर 3 विकेट लिए और कप्तान अर्यमण शर्मा ने भी 2 विकेट चटकाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।

Share this…