Kanni Thahryamal Trophy 2025 : अथर्व सिंह की घातक गेंदबाजी से जय श्री पेरीवाल स्कूल ने दर्ज की शानदार जीत

192
Kanni Thahryamal Trophy 2025, jayshree periwal school, atharv singh, brilliant bowling, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (Kanni Thahryamal Trophy 2025) में आज खेले गए मुकाबले में जय श्री पेरीवाल हाई स्कूल ने ब्राइट फ्यूचर स्कूल को 71 रनों से हराया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय श्री पेरीवाल हाई स्कूल ने कप्तान विहान जैन के 33 गेंदों में 40 रन और केशव के 33 गेंदों में 35 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। ब्राइट फ्यूचर स्कूल के गौरव और कार्तिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल की जीत में देवांग का तहलका, जयश्री ग्लोबल भी जीती

61 रनों पर सिमट गई ब्राइट फ्यूचर स्कूल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट फ्यूचर स्कूल की टीम जय श्री पेरीवाल के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 11.1 ओवरों में मात्र 61 रन पर ऑलआउट हो गई। ब्राइट फ्यूचर स्कूल के अजय ने 16 गेंदों में सबसे अधिक 27 रन बनाए।

जय श्री पेरीवाल हाई स्कूल के अथर्व सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता। अर्पित ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Asian Athletics Championships 2025 : भारतीय दल का ऐलान, नीरज चोपड़ा नहीं खेलेंगे, अविनाश साबले, ज्योति याराजी शामिल

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : स्कोर कार्ड

टीम स्कोर विकेट ओवर
जय श्री पेरीवाल हाई स्कूल 132 रन 6 विकेट 20 ओवर
ब्राइट फ्यूचर स्कूल 61 रन ऑलआउट 11.1 ओवर

 

Hockey में भी पाकिस्तान की फजीहत, उधारी नहीं चुकाई तो अजलान शाह कप 2025 से बाहर

प्रमुख बल्लेबाज

 

खिलाड़ी रन गेंदें
विहान जैन (जय श्री पेरीवाल) 40 रन 33 गेंद
केशव (जय श्री पेरीवाल) 35 रन 33 गेंद
अजय (ब्राइट फ्यूचर) 27 रन 16 गेंद

Share this…