मॉडर्न स्कूल के लिए कप्तान कनिष्क का शानदार प्रदर्शन
जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल और मॉडर्न स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीते। पहले मैच में जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल ने नीरजा मोदी स्कूल को 17 रनों से हराया। वहीं दूसरे मैच में मॉडर्न स्कूल ने जजश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल को 4 विकेट से शिकस्त दी।
जयश्री पेरीवाल हाईस्कूल की जीत में फिर चमके अथर्व सिंह
Kanni Thahryamal Trophy 2025 के आज के पहले मुकाबले में टॉस जीत कर जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 134 रन बनाए। जयश्री पेरीवाल स्कूल के तनय मोदानी ने 35 गेंदों में 31 रन बनाए। जबकि नीरजा मोदी स्कूल के लिए रचित गुप्ता ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 और दिविक एवं खुशील ने 2-2 विकेट हांसिल किए।
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीरजा मोदी स्कूल की टीम 18.5 ओवरों में 117 रनों पर आल आउट हो गई। नीरजा मोदी स्कूल के कप्तान रेयांश भाटिया ने 52 गेंदों पर 63 रन बनाए। जबकि जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल के लिए अथर्व सिंह ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकिट लिए। उन्हें ’मैन ऑफ़ द मैच’ घोषित किया गया।
Vaibhav Suryavanshi : IPL 2025 में वैभव के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
कनिष्क के शानदार प्रदर्शन से जीता मॉडर्न स्कूल

Kanni Thahryamal Trophy 2025 के आज खेले गए दुसरे मैच में मॉडर्न स्कूल ने जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल को 4 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जयश्री पेरीवाल स्कूल की टीम ने देवांश तिवारी के 43 गेंदों में 47 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 97 रन बनाए। मॉडर्न स्कूल के लिए कप्तान
कनिष्क ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकिट झटके। कनिष्क को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉडर्न स्कूल की टीम ने 10.4 ओवरों में नविश शर्मा के 15 गेंदों में 32 रनों की मदद से 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जयश्री पेरीवाल स्कूल के युवराज ने 3 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए।