जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर स्कूल ने 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (Kanni Thahryamal Trophy 2025) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज खेले गए एक अहम मुकाबले में सेंट जेवियर स्कूल ने माय ओन स्कूल को 50 रन से शिकस्त देकर अंतिम 8 में जगह पक्की की। टीम के लिए फलक भौकाल ने एक बार फिर शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन (50 रन, 4 विकेट) किया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सेंट जेवियर के लिए दिखा फलक का भौकाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट जेवियर स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 116 रन बनाए। टीम की ओर से फलक भौकाल ने 46 गेंदों में शानदार 50 रन बनाते हुए ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब हासिल किया। माय ओन स्कूल के आरव महर्षि ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि पृथ्वी ने 2 विकेट झटके।
Vaibhav Suryavanshi को सचिन की तरह संभालो, नहीं तो…, ग्रेग चैपल ने BCCI को दी चेतावनी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी माय ओन स्कूल की टीम 14.3 ओवर में मात्र 66 रन पर सिमट गई। टीम के वशिष्ठ ने सबसे अधिक 31 रन (34 गेंदों में) बनाए। सेंट जेवियर के फलक भौकाल ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके साथ हिमांक झालानी ने भी शानदार गेंदबाजी की और 2.3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए।
RCB vs CSK : बारिश डाल सकती है मैच में खलल, फंस जाएगी आरसीबी की गणित
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : आगामी क्वार्टर फाइनल मुकाबले
तारीख | मुकाबला |
---|---|
5 मई (सोमवार) | संस्कार स्कूल बनाम मॉडर्न स्कूल |
5 मई (सोमवार) | माय ओन स्कूल बनाम रयान स्कूल, विटी रोड |