Junior Hockey World Cup: इंग्लैंड से कांस्य पदक हारी भारतीय टीम, जेर्मनी ने चौथी बार जीता फाइनल

0
339
Junior Hockey World Cup Indian team lost bronze medal to England, Germany won the final for the fourth time latest sports news in hindi
@sports_odisha
Advertisement

नई दिल्ली। FIH की ओर से आयोजित किए जा रहे Junior Hockey World Cup में भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम ने कांस्य पदक जीतने से रोक दिया हैं। नीदरलैंड से सेमीफाइनल हारने के बाद भारतीय टीम को कांस्य पदक जीतने की ही उम्मीद थी। लेकिन, इंग्लैंड की टीम ने उस उम्मीद को भी अब समाप्त कर दिया हैं।

IPL 2022: Punjab Kings के सामने हार का परचम नहीं लहराना चाहेगी Mumbai Indians

मुमताज ने किया शानदार प्रदर्शन

यह मैच भले ही इंग्लैंड ने जीत लिया हो। लेकिन, भारतीय का प्रदर्शन भी कुछ कम नही था। भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी मुमताज खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 2 गोल किए। मैच के 18वें मिनट में मिली जिगलियो ने मैच का पहला गोल दाग अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

फिर भारत की ओर से मुमताज खान ने मैच ने 21वें और 47वें मिनट में दो गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे ला दिया। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की क्लाउडिया स्वेन ने मैच के 58वें मिनट में दूसरा गोल कर मैच को पेनल्टी शूटआउट की ओर मोड दिया।

IPL 2022: अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल, ईडन गार्डन में 2 प्लेऑफ संभव

इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भारत की ओर से शर्मिला देवी, कप्तान सलीमा टेटे और संगीता कुमारी गोल करने की कोशिश नाकाम रही। तीनों खिलाड़ियों में से कोई भी पेनल्टी गोल नही कर सकीं। वहीं, इंग्लैंड की ओर से कैटी कुर्टिस, स्वेन और मैडी एक्सफोर्ड ने पेनल्टी गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

2013 में जर्मनी के मोंशेंग्लाबाख हुए जुनियर हॉकी विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत के हाथों ऐसी ही हार सामना किया था। जिसमें भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता था। इंग्लैंड ने अपनी पुरानी हार का बदला लेते हुए इस बार कांस्य पदक जीत लिया हैं।

IPL 2022: CSK vs RCB मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी, सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी

नीदरलैंड ने जीता फाइनल मुकाबला

FIH Junior Hockey World Cup कप के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड ने जर्मनी को 3-1 से हरा दिया हैं। नीदरलैंड ने इस खिताब को रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया हैं। मैच का पहला गोल नीदरलैंड की वेन डेर वीरडोन्क डेनिक ने 7वें मिनट में ही कर अपनी टीम को 1-0 से बढत दिला दी थी।

इसके बाद जर्मनी की शवेब सोफिया ने मैच के 32वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया था। लेकिन, नीदरलैंड की बीट्समा टेस्सा ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच के 34वें और 44वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-1 से जीत दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here