कोलकाता। Jos Buttler : बीसीसीआई ने भले ही Team India के खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान परिवार साथ रखने पर बंदिशें लगा दी हों। लेकिन इंग्लिश कप्तान जोस बटलर बीसीसीआई के इस कदम से सहमत नहीं हैं। Jos Buttler ने कहा कि क्रिकेट सीरीज के दौरान परिवार के साथ होने से खेल पर असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, लंबे दौरों पर खुद को मोटिवेट और रिफ्रैश रखने के लिए फैमिली का साथ चाहिए। कोविड के बाद से तो अपनों को साथ रखना और उनके साथ रहना और भी ज्यादा जरूरी हो गया है।
🤝 “I’ve been looking forwards to working with Baz for a long time”
🇮🇳 “Playing in India is always a treat for any cricketer”
😃 “I’ve been practicing my smiling in the mirror!”
Watch the full interview with @josbuttler ahead of our opening T20I match in Kolkata tomorrow 👇 pic.twitter.com/EVTCeFeyNi
— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2025
बटलर का यह बयान IND vs ENG टी-20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले आया। दरअसल, BCCI ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद इंडियन प्लेयर्स के फैमिली से मिलने पर टाइम लिमिट लगा दी है। इस फैसले से टीम के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा भी खुश नजर नहीं आए हैं लेकिन बोर्ड इस मामले पर सख्त है।
IND vs ENG 1st T20 : इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, टीम इंडिया का इंतजार
परिवार के साथ समय बिताना जरूरी
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। Jos Buttler ने मैच से पहले कहा, ’मुझे लगता है ये बेहद जरूरी है। हम एक मॉडर्न वर्ल्ड में रहते हैं और ऐसे समय में परिवार को भी साथ होना चाहिए, ताकि हम हमारे गम और खुशियों को फैमिली मेंबर्स के साथ भी बांट सकें।’
Virat Kohli भी खेलेंगे रणजी, रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम का बनेंगे हिस्सा
लंबे समय तक घर से दूर रहते हैं: Jos Buttler
बटलर ने आगे कहा, ’प्लेयर के रूप में क्रिकेट फील्ड पर बहुत ज्यादा टाइम इन्वेस्ट होता है। खिलाड़ी लंबे समय तक अपने घर से दूर रहते हैं। कोविड के बाद से तो परिवार के साथ समय बिताना और भी जरूरी हो गया है। मुझे बिलकुल नहीं लगता कि परिवार के साथ होने से खेल पर बुरा असर पड़ता है। लंबे दौरों पर परिवार को मैनेज किया जा सकता है। मुझे लगता है दूसरे देश में लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के दौरान प्लेयर्स मेंटली परेशान होने लगते हैं। खासकर तब जब नतीजे अपने हक में न मिले, ऐसे में जरूरी है कि परिवार के किसी मेंबर के साथ हम अपना टाइम बिता पाएं।’
IND vs ENG : पहला टी20 कल ईडन गार्डन्स में, Team India बरकरार रखेगी जीत का सिलसिला!
बीसीसीआई ने बनाई सख्त गाइड लाइन
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 और ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए सख्त गाइड लाइन जारी की है। इनमें एक नियम परिवार को लेकर था, जिसमें कहा गया कि 45 से ज्यादा दिन के दौरों पर फैमिली मेंबर्स 2 सप्ताह तक ही खिलाड़ियों के साथ रह सकेंगे। इतना ही नहीं, प्लेयर्स को अपने परिवार से मिलने के लिए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से परमिशन भी लेनी होगी।
IPL 2025 : ऋषभ पंत होंगे लखनऊ के नए कप्तान, अगले सीजन में संभालेंगे कमान
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी खराब नहीं होगी: Jos Buttler
Jos Buttler ने मैच से पहले कहा, ’टी-20 सीरीज के होने से टीम की चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारी खराब नहीं होगी। मुझे मैच शेड्यूल की चिंता नहीं, मैं बस मैच खेलने पर फोकस कर रहा हूं। टी-20 सीरीज बहुत एक्साइटिंग होगी। फिर वनडे मैच भी होंगे, मैं बस इनमें खेलने को लेकर उत्साहित हूं।’