इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी को Joe Root ने कहा अलविदा

0
257
Joe Root said goodbye to England's Test captaincy latest sports news in hindi
Pic Credit: @englandcricket
Advertisement

नई दिल्ली। क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल इंग्लैंड के Joe Root ने अपनी टेस्ट कप्तानी से अब इस्तीफा दे दिया हैं। 2012 में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले Joe Root ने 117 मैचों में 49.2 की औसत से 9889 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक बनाए है।

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad को हराकर टॉप पर आना चाहेगी Kolkata Knight Riders

Joe Root ने इंग्लैंड के लिए कप्तानी करते हुए कुल 64 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से 27 बार टीम को जीत मिली है। रूट ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले महीने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। जिसमें उनकी कप्तानी में टीम को सीरीज में हार मिली थी।

Joe Root इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए आखिरी 17 मैचों में सिर्फ 1 बार ही टीम को जीत दिला सके थे। जिसकी वजह से उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हो रही थी। वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज हारने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया।

Junior Hockey World Cup: इंग्लैंड से कांस्य पदक हारी भारतीय टीम, जेर्मनी ने चौथी बार जीता फाइनल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जानी वाली टेस्ट मैचों की सबसे मशहूर एशेज सीरीज में इस बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 0-4 से हराया था। इस हार के बाद से इंग्लैंड के कई बड़े खिलाड़ियों ने Joe Root की आलोचना की थी। जिससे से उनकी कप्तानी छोड़ना लगभग तय माना जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here